5 Dariya News

पुष्पकृषि उद्यमियता क्षेत्र फल फूल रोजगार पैदा कर रहा है- जावेद मुस्तफा मीर

विभाग को अधिक जीवंत बनाकर बदलाव पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 27-Feb-2018

पुष्पकृषि मंत्री जावेद मुस्तफा मीर ने कहा कि पुष्पकृषि राज्य का उभरता उद्यमियता क्षेत्र है तथा उन्होंने किसानों और युवाओं को इसके लाभों के बारे में बताने के अतिरिक्त पुष्पकृषि को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए बल दिया है। मंत्री ने यह बात आज पुष्पकृषि विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा हेतु आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।पुष्पकृषि राज्यमंत्री प्रिया सेठी भी बैठक में उपस्थित थीं।बैठक को सम्बोधित करते हुए जावेद मुस्तफा मीर ने पुष्पकृषि उद्योग के महत्व पर रोशनी डाली तथा कहा कि यह एक तीव्र विकास उद्योग के रूप में उभरा है। उन्होंने इस क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकियों का प्रयोग कर पुष्पकृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। मंत्री ने पार्कों तथा बगीचों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को समय पर पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने सम्बंधितों को पार्कों की निगरानी, रखरखाव के लिए जिला स्तर पर विभाग की कार्यक्षमता बढ़ाने के अतिरिक्त पुष्पकृषि  क्षेत्र के अंतर्गत योजनाओं के लाभों से सम्बंधित जागरूकता शिविरों तथा कार्यशालाओं का आयोजन कर युवाओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिये।बैठक में बताया गया कि लगभग 1000 कनाल भूमि पर 310 पार्क तथा बगीचे हैं जिनका जम्मू संभाग में पुश्पकृषि विभाग द्वारा रखरखाव किया जा रहा है। मंत्री ने विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढावा मिलेगा। उन्होंने भौर कैम्प क्षेत्र में एक नया पार्क बनाने के निर्देश भी दिये।मंत्री ने यह भी बताया कि इस विभाग को अधिक जीवंत बनाने के लिए शीघ्र ही कदम उठाये जाएंगे जिससे केवल पार्कों तथा बगीचों का विकास ही नहीं बल्कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने में भी सहायता होगी।पुष्पकृषि निदेशक जम्मू बबिला रकवाल, अतिरिक्त सचिव एस.एस. सम्याल, परियोजना निदेशक बाग-ए-बाहु, पुश्पकृषि संयुक्त निदेशक जम्मू, पुष्पकृषि जिला अधिकारियों के अतिरिक्त विभाग के अभियंता बैठक में उपस्थित थे।