5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल में विद्यार्थियों को तंदुरूस्ती भरे जीवन से जोडऩे के उदेश्य से ग्रीन डे का आयोजन

दी हौली वंडर स्कूल के विद्घार्थियों ने प्रांकृतिक ढंग से पौष्टिक खाना तैयार करने का तरीका सीखा

5 Dariya News

खरड़ 26-Feb-2018

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल के जूनीअर विंग के विद्यार्थियों को वातावरण की संभाल और तंदुरूस्ती भरा जीवन जीने का संदेश देते हुए ग्रीन डे मनाया गया । इस मौके पर स्कूल कैंपस में विद्यार्थियों में पेटिंग  मुकाबले करवाए गए । इसके साथ ही विद्यार्थियों को जंक फूड से दूरी बनाए रखने का संदेश देने के लिए हरी सब्ज़ीयों के गुणों  और उनके फायदों के बारे में भीजानकारी दी गई । विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों की देख रेख में घरों से लाई गई हरी सब्जीयों और फलों को एक दूसरे से सांझा करते हुए आपसी प्यार का सबूत दिया। विद्घार्थियों में अच्छी जीवन जांच की अच्छी आदतें डालने व सेहतमंद भोजन प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों व मुकाबलों का आयोजन किया गया। जिस दौरान विद्घार्थियों के प्राकृतिक ढंग से पौष्टि सलाद बनाने संतुलित आहार भरा सैडविच्च बनाने व अन्य सेहतमंद भोजन तैयर करने के मुकाबलें करवाए गए। इस मौके पर माहौल को और रौचक करते हुए विद्घार्थियों द्वार पौष्टि तत्वों से भरे तैयार किए भोजन के प्रेटिंग मुकाबलें भी करवाए गए। इसके साथ ही छोटे बच्चों द्वारा सेहतमंद रहने के लिए सेहतमंद खाना संदेश देने वाले चार्ट तैयार किए गए व अध्यापकों द्वारा बच्चों को हरी सबजीयां खाने व फल खाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके अध्यापकों ने बच्चों को सेहतमंद भोजन के लाभ व महत्ता सबंधी जानकारी देते हुए जंक फूड से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके स्कूल प्रिंसीपल परमजीत गरोवर ने इस प्रयास की प्रसंशा करते हुए कहा कि अच्छे पर्यावरण व तंदरुस्त जीवन जीने के लिए पेड़-पौधे व संतुलित भोजन जरूरी है। इस मौके उन्होनें प्रेटिंग मुकाबलों में से विजेता रहने वाले बच्चों को समानित भी किया व साथ ही बच्चों को और मेहनत कर इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के डायरैकटर अश्विन अरोडा ने कहा कि बचपन मनुष्य जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है व इस पड़ाव में पड़ी आदतें लंबे समय तक रहती है एवं इस लिए उन्होनें बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि वह इस पड़ाव से ही अपने बच्चों को सेहतमंद भोजन व सेहतमंद जीवन जीने के लिए प्रेरित करें ताकि उनके बच्चें आने वाले समय में एक अच्छे नागरिक बनने के साथ-साथ एक अच्छा समाज बना चकें।