5 Dariya News

बोलेरो की चपेट में आकर 9 स्कूली बच्चों की मौत, मुआवजे की घोषणा

5 Dariya News

मुजफ्फरपुर 24-Feb-2018

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से नौ स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए पूरे मामले की जांच कराने तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार, धर्मपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से छुट्टी के समय सभी बच्चे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-77 पार करके वापस अपने घर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने इन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में नौ बच्चों की मौत हो गई है तथा 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। मृतकों की उम्र सात से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस घटना के बाद बोलेरो पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वह सड़क के किनारे जाकर पलट गई। घटना के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है।पुलिस ने बोलेरो जब्त कर लिया है तथा उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि बोलेरो चालक ने पहले ही किसी को ठोकर मार दी थी और गाड़ी की रफ्तार तेज कर वह भाग रहा था, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई। 

उन्होंने बताया कि बोलेरो को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल कलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। घायलों में चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "यह घटना काफी दुखद है। घटना की जांच कराई जाएगी और जांच के पश्चात दोषी पाए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।" मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत प्रत्येक बच्चे के परिवार को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान अविलंब देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल बच्चों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और कहा है कि घायल बच्चों को बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता पड़ने पर भी राज्य सरकार सभी खर्च वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।