5 Dariya News

फ्लोरिडा स्कूल के अधिकारी ने साहस नहीं दिखाया : डोनाल्ड ट्रंप

5 Dariya News

वाशिंगटन 24-Feb-2018

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि बीते सप्ताह फ्लोरिडा के जिस स्कूल में गोलीबारी हुई थी, उसके बाहर तैनात पुलिसकर्मी ने साहस का परिचय नहीं दिया। इस हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले को स्कूल के ही एक पूर्व छात्र ने अंजाम दिया था।इस संबंध में हुई जांच के बाद डिप्टी स्कॉट पीटरसन ने इस्तीफा दे दिया। जांच में पाया गया था कि वह संदिग्ध हमलावर का सामना करने में नाकाम रहे।बीबीसी के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि पीटरसन कायर हो सकते हैं, जिन्होंने दबाव के समय उचित रूप से व्यवहार नहीं किया।फ्लोरिडा के गवर्नर ने प्रत्येक स्कूल में पुलिसकर्मियों को तैनात करने का आह्वान किया है।व्हाइट हाउस के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ट्रंप ने 14 फरवरी को स्कूल के हमलावर का सामना नहीं करने वाले पुलिसकर्मी की आलोचना की।उन्होंने कहा, "उसने पूरी जिंदगी प्रशिक्षण लिया और जब असल में कुछ करने का समय आया, तो उसने साहस नहीं दिखाया। उसने घटिया काम किया।"ट्रंप ने कहा, "यह एक ऐसा मामला है, जब सभी बाहर थे। उन्हें प्रशिक्षित किया गया। वे दबाव में सही तरीके से काम नहीं कर पाए। वे कायर थे।"ट्रंप ने शुक्रवार को मैरीलैंड में कंजरवेटिव पॉलिटकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में बंदूकों के प्रति समर्थन भी जताया।उन्होंने इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए स्कूलों में शिक्षकों को बंदूकें देने का दोबारा प्रस्ताव रखा।