5 Dariya News

संप्रग के दौरान सबसे अच्छी विकास दर थी : पी. चिदंबरम

5 Dariya News

नई दिल्ली 24-Feb-2018

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि "दशक की सबसे अच्छी विकास दर संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार के शासन में 2004 से 2014 के बीच रही है।" चिदंबरम ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दावे के जवाब में कही है, जिसमें इसके पहले उन्होंने कहा कि दुनिया की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में भारत की हिस्सेदारी 2013 में 2.4 फीसदी थी, जो 2017 में बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई है।चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, "वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में भाग लेने वालों के लिए : दशक की सबसे बेहतर वृद्धि दर संप्रग सरकार के दौरान 2004 से 2014 के बीच थी।"उन्होंने लिखा, "10 सालों के दौरान मौजूदा कीमतों में डॉलर के संदर्भ में जीडीपी तीन गुना बढ़ गई थी। 10 सालों के दौरान मौजूदा कीमतों में रुपये के संदर्भ में जीडीपी चार गुना बढ़ी थी।"वैश्विक व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि भारत, पूरे विश्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और दुनिया की जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी 2013 के 2.4 फीसदी से बढ़कर 2017 में 3.1 फीसदी हो गई है।उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न व्यापाक-आर्थिक मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।