5 Dariya News

अब्दुल हक खान ने केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह से भेंट की

सुक्ष्म, लद्यु, मध्यम उद्यमों में जम्मू कश्मीर के युवाओं को प्रशिक्षित करने का आग्रह किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 24-Feb-2018

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कानून एवं न्याय मंत्री अब्दुल हक खान ने आज केन्द्रीय सुक्ष्म, लद्यु, मध्यम उद्यम के लिए राज्यमंत्री गिरीराज सिंह से भेंट कर विभिन्न कौशल में राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण देने में मंत्रालय के समर्थन पर चर्चा की।मिशन निदेशक बक्षी जावेद हुमायुन तथा अतिरिक्त मिशन निदेशक कपिल शर्मा मंत्री के साथ थे।अब्दुल हक खान ने केन्द्रीय मंत्री को विभिन्न कौशलों में जम्मू कश्मीर के युवाओं को दिये जा रहे प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयासों के बारे में बताया।इसके अतिरिक्त मंत्री ने बताया कि जेकेएसआरएलएम को हिमायत योजना के तहत 3 वर्ष की अवधि के लिए 1601.51 करोड़ रु. के आवंटन के साथ राज्य के 1.24 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर नियुक्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने पहले से ही कम से कम 7 पीआईए के साथ सहमति पत्र हस्ताक्षर किये हैं जबकि लगभग 1100 युवाओं को पहले से ही राज्य के भीतर और बाहर विभिन्न टेªडों में कौशल प्रशिक्षण  दिया जा रहा है। जबकि अलग अलग प्रशिक्षणों के लिए अधिक युवाओं को भेजने की प्रक्रिया चल रही है।अब्दुल हक ने विभिन्न कौशलों में युवाओं को प्रशिक्षण देने में एमएसएमई के मंत्रालय के हस्तक्षेप की मांग भी की।गिरीराज सिंह ने चालू परियोजनाओें पर संतोश व्यक्त किया तथा कहा कि ये परियोजनाएं युवाओं को अपनी आजीविका कमाने में सक्षम होने के साथ साथ सम्मान प्राप्त करने में मदद करेंगी।मंत्री ने जम्मू तथा कश्मीर राज्य को एक विशेश दर्जा देने तथा जम्मू व कश्मीर के लिए मंत्रालय की चालू वर्तमान योजनाओं को जारी रखने का विकल्प भी शामिल करने का अपना व्यक्तिगत आश्वासन दिया।