5 Dariya News

मुनीर-उल-इस्लाम ने ‘ग्रामीण रिर्पोटिंग कार्यशाला‘ के दौरान सीयूके जम्मू में व्याख्यान दिया

5 Dariya News

जम्मू 23-Feb-2018

सूचना एवं जन सम्पर्क निदेशक मुनीर-उल-इस्लाम ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में ग्रामीण रिर्पोटिंग पर 7 दिवसीय फैकेल्टी डवेलपमैंट प्रोग्राम के दौरान केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में जनता की राय बनाने और सरकार की नीतियों के प्रचार पर एक व्याख्यान दिया। ये कार्यक्रम राश्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से नेशनल कौसिंल आफॅ रूरल इंस्च्यूट (एनसीआरआई,हैदराबाद) द्वारा प्रायोजित जन संचार विभाग तथा नई मिडिया केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये गये थे।यह कार्यक्रम 23 फरवरी से 1 मार्च 2018 तक जारी रहेगा जिसमें पूरे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के फैकल्टी सदस्य भाग लेंगे।निदेशक ने समाचारों की रिर्पोटिंग, जनता की राय बनाने तथा सरकार की नीतियों को प्रचारित करने से सम्बंधित मुद्दों और चुनौतियों सहित विभिन्न मीडिया मुद्दों पर चर्चा की।जेएनयू प्रो कौशल कुमार शर्मा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय जम्मू एमसीएनएम विभाग के प्रमुख डॉ गोबिंद सिंह, पूर्व प्रमुख एडी-पीआर आईआईएमसी डॉ जैशरो जेठवानी, स्कूल फार जरनललिज़म एंड मास कम्नीकेशन के प्रमुख डॉ प्रदीप नायर तथा विभिन्न अन्य विषेशज्ञों ने भी कार्यक्रम के दौरान व्याख्यान दिया।