5 Dariya News

सरकार लोगों को उनके दरबाजे तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है- चंद्र प्रकाश गंगा

5 Dariya News

जम्मू 23-Feb-2018

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने कहा कि राज्य सरकार लोगों, विषेशकर ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दरबाजे तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है। मंत्री ने यह बात सांबा जिले के पटटी में माता अमर डी रोटरी आई अस्पताल में निशुल्क आंखों की जांच के शिविर में कही।इस शिविर का आयोजन रोटरी आई एंड टीएनटी अस्पताल ऊधमपुर के सहयोग से रोटरी कल्ब जम्मू द्वारा किया गया था। सीएमओ सांबा रजिन्द्र सम्याल, अस्पताल के चेयरमैन अशोक गुप्ता, रोटरी कल्ब के अध्यक्ष जसवंत राय गुप्ता, उपाध्यक्ष द्वारिका नाथ चंदन, अस्पताल तथा रोटरी कल्ब का स्टाफ, स्वयंसेवी तथा अल्पसंख्यक लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र पर अधिक बल दे रही है तथा कहा कि कम दाम पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।मंत्री ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविरों के आयोजन लोगों को उनके दरबाजे तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं तथा उन्हेांने स्वास्थ्य विभाग तथा क्षेत्रीय अधिकारियों के बीच तालमेल बनाये रखने पर बल दिया ताकि ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके।इससे पूर्व मंत्री ने जवाहर लाल नेहरू उद्योग भवन रेल हैड कम्पलैक्स में जम्मू व कश्मीर मिनरल लिमिटेड द्वारा आयोजित आरएससी के निलामी प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया।यह निलामी भू एवं खनन निदेशक एफ ए खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जेके मिनरल लिमिटेड के निदेशक आविद सुहेल, वित्त निदेशक (आईएंडसी) राकेश कोतवाल, वित्त निदेशक  (जेकेएम) सतनाम सिंह, एनएमडीसी विषेशज्ञ  संजय दुबे तथा अन्य सम्बंधित वरिश्ठ अधिकारी निलामी समिति के सदस्य के रूप में इस अवसर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जेके मिनरल के पास राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की अधिक क्षमता है। उन्होंने कहा कि नीलम को वैज्ञानिक रेखाओं पर लाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें क्षेत्र के आर्थिक विकास हेतु संसाधनों को पैदा करने की अधिक क्षमता है।