5 Dariya News

एसएचटीएम ने 5वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया

प्रिया सेठी ने पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु उद्यमियता, प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए कहा

5 Dariya News

जम्मू 23-Feb-2018

शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रिया सेठी ने आज कहा कि उद्यमिकता तथा प्रौद्योगिकी को अपनाकर ही पर्यटन उद्योग का विकास हो सकता है।मंत्री ने यह बात जम्मू विश्वविद्यालय के ब्रिगेडियर रजिन्द्र सिंह सभागार में पर्यटन उद्यमियता के माध्यम से बदलते सामाजिक समुदायों के विषय के अंतर्गत ‘सस्टेनएबल डेस्टीनेशन एक्सीलैंस’ पर 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उदघाटन के उपरंत कही। यह सम्मेलन पर्यटन विभाग के सहयोग से स्कूल आफ हॉस्पीटैलिटी एंड टूरिजम मैनेजमैंट (एसएचटीएम), जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया था।मंत्री ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन विभिन्न भागेदारियों को अपने मुल्यवान अनुभवों तथा विचारों को एक दुसरे के साथ साझा करने हेतु  एक मंच प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन उद्योग के लिए एक बड़ा कार्यक्रम बनेगा तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार राज्य को अतुल्य बनाने हेतु अवसरों को बढ़ाने के लिए सभी सम्भव सहायता देगी। उन्होंने हर एक व्यक्ति को पर्यटन उद्योग को एक टिकाऊ, जिम्मेदार तथा हरित उद्योग बनाने के मिशन में शामिल होने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ‘स्टाट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया’ सहित विभिन्न योजनाओं को शुरू कर इस सम्बंध में कदम उठाये हैं।पर्यटन विभाग के सचिव सरमद हफीज, जम्मू विश्वविद्यालय के उपकुलपति आर.डी. शर्मा, अकादमिक मामलों के डीन प्रो. केशव शर्मा, एसएचटीएम निदेशक प्रो. प्रिक्शित सिंह मन्हास, अंतर्राश्ट्रीय एवं राश्ट्रीय अकादमी सदस्य, शौधकर्ता, शिक्षक, छात्र तथा गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।