5 Dariya News

एलसीईटी में पीटीयू द्वारा नेक एक्रीडेशन संबंधी सैमिनार का आयोजन

जिले के 15 कालेजों के प्रतिनिधियों के नए बदलावों व नियमों संबंधी हासिल की जानकारी

5 Dariya News

लुधियाना 23-Feb-2018

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां में आईके गुजराल पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी के सहयोग से एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस सैमिनार का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा चुनते समय एनबीए / नैक से मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्िन चुनने संबंधी अहम जानकारी वितरित की गई। इस अवसर पर मशहूर शिक्षाविद डा प्रो अक्षय गिरधर, चेयरमैन बोर्ड आफ स्टडीज कंप्यूटी एप्लिकेशन व पीटीयू के इंस्टेंट रजिस्ट्रार नरेश कुमार ने संबंधित विषय पर अहम जानकारी वितरित की। इस वर्कशाप में पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी के 15 कालेजों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।डा प्रो अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अक्सर नेशनल बोर्ड आफ एक्रीडेशन (एनबीए) नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडेशन कौशल की प्रवानगी संस्थाओं को आती है। जबकि इस की प्रवानगी के लिए जरूरी कागजात पूरे होने चाहिए। उन्होंने जरूरी कागजों की लिस्अ विस्तारपूर्वक शेयर करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के लिए इन दोनों संस्थाओं की प्रवानगी बेहद जरूरी होती है। इसलिए छात्रों को भी अवगत करवाया जाना चाहिए ताकि वे गलत शिक्षा संस्थाओं में दाखिला लेकर अपना भविष्य खराब न करें।एलसीईटी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि एलसीईटी द्वारा अपने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए मानवीय स्रोत मंत्रालय के नियमों को लागू किया हुआ है, परंतु फिर भी कुछ काली भेडें रुपए के लालच में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करती हैं। इस तरह के सैमिनार न सिर्फ छात्रों के भीतर चेतना पैदा करते हैं बल्कि शैक्षिक संस्थाओं को भी अपने सिस्टम की जांच करने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर मैनेजमेंट द्वारा मुख्य वक्ताओं को सम्मानित भी किया गया।