5 Dariya News

रत्न गु्रप द्वारा सोहाना में मुफ्त मैडिकल कैंप का आयोजन

मरीजों की मुफ्त जांच करते हुए सेहतमंद जीवन व्यतीत करने के तरीके बताए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 23-Feb-2018

रत्न प्रोफेशनल एजुकेशनल कालेज सोहाना द्वारा मुफ्त मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन गु्रप के मशहूर सीनियर एडवोकेट रीटा कोहाली व एडवोकेट पूजा शर्मा द्वारा किया गया। इस कैंप दौरान नर्सिंग कालेज के डाक्टरों व नर्सों द्वारा कई बीमारियों का मुफ्त चैकअप किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग की छात्रों ने ग्रामीणों को ब्लड प्रेशर व शूगर जैसी आम हो चुकी बीमारियों के घातक परिणामों बारे जागरुक करते हुए इन बीमारियों से बचने के तरीके बताए। इसके साथ ही रत्न गु्रप द्वारा युवाओं को नशों से दूर रहते हुए एक खुशहाल जीवन व्यतीत कररने की जीवन जांच का संदेश देता एक सैमिनार भी आयोजित किया गया। इसके साथ ही बदल रहे मौसम के दौरान जरूरी सावधानियां बरतने के तरीके भी लोगों को बताए गए। इस दौरान 238 मरीजों की मुफ्त जांच करते हुए उनको जरूरी मैडिकल जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर चेयरमैन रत्न लाल अग्रवाल ने कहा कि बेशक दवाई से बीमारी का इलाज संभव है परंतु अगर समय रहते ही परहेज व अपनी रोजमर्रा की आदतों को सुधार लिया जाए तो यकीनन कई बीमारियों से मानवीय नसल से हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है। इस अवसर पर संगीता अग्रवाल सदस्य रत्न गु्रप, अमरजीत कौर प्रिंसीपल नर्सिंग कालेज, समिता विज मैनेजमेंट, एस एम खेडा, अकादमिक स्लाहकार व सचिन गुप्ता मैनेजर एडमिन ने भी सैमिनार दौरान युवाओं को नशे के दुषप्रभाव बारे जानकारी दी।