5 Dariya News

मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान की अपील

5 Dariya News

शिमला 23-Feb-2018

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य में गरीबों, जरूरतमंदों तथा पीड़ित मानवता की सहायता के उद्देश्य से मुख्यमंत्री राहत कोष की स्थापना की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से अनेक अन्य उद्देश्यों के लिए भी सहायता प्रदान की जाती है, जिनमें तकनीकी/व्यावसायिक अध्ययन कर रहे गरीब मेधावी विद्यार्थियों को सहायता, कम वित्तीय संसाधनों वाले व पीड़ित बच्चों को सहायता, विधवाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राहत राशि, राष्ट्र के लिए बहुमूल्य सेवाओं के लिए मैरिट आधार पर कवियों और विद्वानों के लिए राहत राशि, प्राकृतिक आपदाओं, परिवार के कमाने वाले सदस्य के आकस्मिक निधन व कुछ गंभीर बीमारियों के लिए सहायता राशि प्रदान करना शामिल है। पीड़ित मानवता की सहायता के लिए स्थापित मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी सरकारी संस्थानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, निगमों, बोर्डों व अन्य उपक्रमों के अलावा समाज के सभ्रांत वर्ग से इस कोष में उदारतापूर्वक अशंदान करने की अपील की गई है। इस निधि के लिए किया गया अंशदान पूरी तरह आयकर से मुक्त है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अंशदान चैक, बैंक ड्राफ्ट, नकद अथवा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक खाता संख्या : 4060100315 में ऑनलाईन किया जा सकता है, जिसका आईएफएससी कोड : एचपीएससी0000406 है। ऑनलाईन वैबपोर्टल भी उपलब्ध है।