5 Dariya News

मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली कमेटी द्वारा पी.पी.एस.सी सदस्यों और सूचना कमीश्नरों के लिए राज्यपाल को नामों की सूची पेश

5 Dariya News

चंडीगढ 22-Feb-2018

मुख्यमंत्री पंजाब, कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली उच्च-स्तरीय कमेटी द्वारा आज पंजाब लोक सेवा आयोग (पी.पी.एस.सी.) के सदस्यों की नियुक्ति के लिए पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी. सिंह बदनौर को 6 नामों  की सूची पेश की गई। कमेटी द्वारा पंजाब राज्य सूचना आयोग में सूचना कमीश्नरों की नियुक्ति के लिए भी दो नामों की पेशकश की गई।इन नामों में श्री अमर प्रताप सिंह विर्क (आई.ए.एस), श्री गुरप्रताप सिंह मान, श्रीमती जमीत कौर तेज़ी, श्री लोक नाथ अंगरा और प्रो. नीलम ग्रेवाल के नाम की पी.पी.एस.सी. आधिकारिक तौर पर और श्री सुप्रीत घुम्मन का नाम अन-अधिकारित मैंबर के तौर पर शामिल हैं। सूचना कमीश्नरों की नियुक्ति के लिए कमेटी ने श्री खुशवंत सिंह और श्री संजीव गर्ग के नाम की सिफारिश की है।पी.पी.एस.सी. सदस्यों की नियुक्ति संबंधी इस उच्च स्तरीय मीटिंग में शामिल मुख्यमंत्री, पंजाब, पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह और विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खहरा ने खोज कमेटी द्वारा दिए नामों का प्रस्ताव राज्यपाल के समक्ष पेश करने से पहले उनपर विचार किया।विचार विमर्श के दौरान श्री खैहरा ने श्री लोक नाथ अंगरा को शामिल करने पर ऐतराज़ जताया और कहा कि इस पोस्ट के लिए चयन किया गया दूसरा उम्मीदवार बेहतर है। इसपर श्री खैहरा का ऐतराज़ दजऱ् कर लिया गया, जबकि इस मामले में मुख्यमंत्री और स्पीकर ने श्री लोक नाथ अंगरा को शामिल करने के लिए सहमति जताई।सूचना कमीश्नरों की नियुक्ति के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी में कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के अलावा मुख्यमंत्री और श्री सुखपाल सिंह खैहरा शामिल थे जिन्होंने खोज कमेटी की तरफ से चयन किये नामों पर विचार किया।श्री खैहरा ने श्री संजीव गर्ग को शामिल करने पर आपत्ति जाहिर की परन्तु कमेटी का बहुमत संजीव गर्ग के हक में रहा जिससे खुशवंत सिंह के नाम के साथ उनकी भी सिफारिश की गई।