5 Dariya News

जय राम ठाकुर के नालागढ़-स्वारघाट राष्ट्रीय उच्च मार्ग को 30 जून तक पूरा करने के निर्देश

5 Dariya News

नालागढ़ 22-Feb-2018

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन ज़िले के विधानसभा क्षेत्र नालागढ़ के निचला खेड़ा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नालागढ़-स्वारघाट राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य 30 जून, 2018 तक पूरा करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने बंगाना कॉलोनी से चौंकीवाला सड़क के निर्माण तथा पांच करोड़ रुपये की लागत से चौकीवाल से ढेरोवाल सड़क के नवीकरण के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि नालागढ़ में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना से जुड़ी मांग का मामला केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उठाया जाएगा और शीघ्र ही इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव से समान विकास करेगी और यह बात मायने नहीं रखती है कि विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व भाजपा अथवा कांग्रेस के विधायक द्वारा किया जा रहा है। मेरे लिए प्रदेश के सभी लोग एक समान है और मेरी सरकार सभी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहिष्णुता को अपना रही है और पारदर्शी तथा स्वच्छ प्रशासन प्रदान करने के लिये कृतसंकल्प है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता सरकार के लगभग 54 दिनों में किए गए कार्यों को जानने के लिए उत्सुक हैं और वे सरकार से इसका उत्तर जानना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने क्या किया है और कितनी भूल की है, राज्य की जनता उनसे जबाव चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य को कर्ज में धकेल कर रख दिया और प्रदेश पर 46,500 करोड़ रुपये का ऋण है। चुनाव के नजदीक कांग्रेस नेताओं ने बिना किसी बजट प्रावधान के बे-हिसाब परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखीं। 

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में प्रदेश को सेवानिवृत अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा था, जो राज्य के लोगों के कल्याण के बजाय पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कार्य कर रहे थे। ये थके-हारे सेवानिवृत अधिकारी एकमात्र कांग्रेसी नेता के स्वार्थपूर्ण उद्देश्य के लिए कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसे अधिकारियों को घर बिठाया है।इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने निचला खेड़ा, खेड़ा घराट, गांवों के समूह के लिए 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना की आधारशिला रखी। इस योजना क्षेत्र के पांच गांवों की 3242 आबादी लाभान्वित होगी।ट्रक ऑपरेटर संघ नालागढ़ ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रुपये के अंशदान का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए संघ का आभार व्यक्त किया।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने वर्तमान सरकार द्वारा बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये आयुसीमा 80 वर्ष से घटाकर  70 वर्ष करने के निर्णय के अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की सराहना की।पूर्व विधायक श्री के.एल. ठाकुर ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने नालागढ़-स्वारघाट राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। इसके लिए पहले ही 121 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं और पूर्व सरकार के कार्यकाल में इस कार्य में बेवजह देरी की गई। उन्होंने अनुमानित 2.63 करोड़ रुपये की लागत की बंगाणा कॉलोनी से चौंकीवाला सड़क को चौड़ा करने का आग्रह किया। उन्होंने चौंकीवाला से ढेरोवाल सड़क की मुरम्मत करने तथा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के निर्माण का भी आग्रह किया। उन्होंने 50 गांवों को लाभान्वित करने वाली रामशहर पेयजल आपूर्ति योजना का कार्य शीघ्र आरम्भ करने तथा नालागढ़ में ट्रामा सेंटर स्थापित करने के लिये भी आग्रह किया।विधायक श्री परमजीत सिंह (पम्मी), पूर्व विधायक श्री गोविन्द शर्मा तथा श्रीमती विनोद चन्देल, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोतम गुलेरिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।