5 Dariya News

मीर जुहूर अहमद ने जीवंत सहकारिता आंदोलन पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 21-Feb-2018

पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, सहकारिता राज्यमंत्री मीर जुहूर अहमद ने जीवंत सहकारिता आंदोलन पर बल दिया जिससे रोज़गार सृजन होगा और राज्य के लोगों का आर्थिक परिदृष्य बढ़ेगा।मंत्री ने यह बात जम्मू वुमेन क्रेडिट कोओप्रेटिव लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए कही, जिन्होंने मंत्री को अपनी शाखाएं चलाने में आ रही समस्याओं तथा अन्य सम्बंधित मुद्दों के  बारे में बताया।सहकारिता आंदोलन पर रोषनी डालते हुए मंत्री ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र अधिक क्षमता वाला क्षेत्र है तथा उन्होंने क्षेत्रीय और सहकारिता एजैंसियों से सहकारिता आंदोलन को बहाल करने हेतु सामुहिक प्रयास करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सहकारिता की व्यापार इकाईयों के बारे में शिक्षित करने हेतु राज्य के हर एक कोने में कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने की आवश्यकता है।जेडब्ल्यूसीसीआई द्वारा रखी गई मांगों पर प्रतिक्रिया जताते हुए मीर जुहूर ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार राज्य में सहकारिता आंदोलन के विस्तार हेतु वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग ने इस सम्बंध में ढांचागत परियोजना तैयार करने हेतु पहले से ही निर्देश दिये हैं।मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस आंदोलन के सक्रिय भागीदार बनें ताकि राज्य में अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा हो सकें।रजिस्ट्रार कोओप्रेटिव पीरजादा मुश्ताक अहमद भी इस अवसर पर उपस्थित थे, जिन्होंने मंत्री को जम्मू वुमेन क्रेडिट कोओप्रेटिव लिमिटेड की कार्यप्रणाली की जानकारी दी और उन्हें आत्मनिर्भर अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों के बारे में भी अवगत करवाया।