5 Dariya News

Bey Bee की ड्राई.शीट और कोकोनट आयल से बच्चों की त्वचा सुरक्षित 

बच्चों की मसाज से सुकूनभरी नींद के बाद पेरेंट्स की चिंता भी ख़त्म

5 Dariya News

20-Feb-2018

अब पेरेंट्स को अपने नवजात शिशुओं और बच्चों की देखभाल और उनकी टॉयलेटरीज़ के बारे में चिंता करने और परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि Bey Bee बच्चों के लिए टॉयलेटरीज़ के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम कर रही है। इस स्टार्ट.अप कंपनी ने अपने अनूठे प्रोडक्ट के माध्यम से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। देखा गया है कि छोटे बच्चों के लिए डाइपर का इन्फेक्शन कई बार बीमारियों का कारण बन जाता है। क्योंकि बच्चे का मलए मूत्र ही उनकी सेहत को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। ठमल ठमम ने इसी समस्या का हल ढूंढा और 0.5 साल तक के बच्चों के लिए ड्राई.शीट बनाई है जो सुरक्षित होने के साथ सुविधाजनक और वाटरप्रूफ है। रात में बच्चे को नींद में खलल न पड़ेए इसलिए ये खास तरह की शीट हैए जो उसे रातभर सूखा रखती है।बच्चे की कोमल त्वचा के लिए Bey Bee ने एक्स्ट्रा वर्जिन कोल्ड प्रेस्सेड आर्गेनिक कोकोनट आयल भी अपने उत्पादों में शामिल किया है। Bey Bee का आर्गेनिक कोकोनट आयल नवजात बच्चों के लिए अनमोल है और ये लम्बे समय तक बच्चे की कोमल त्वचा को मोश्चराइज़ड रखता है। इससे बच्चे की त्वचा पर ड्राई.रेशेज नहीं पड़ते और बच्चे की त्वचा की रक्षा में मदद मिलती है। ये आर्गेनिक कोकोनट आयल बच्चे की त्वचा की नमी को बनाए रखता है। न सिर्फ बच्चों की बल्कि परिवार के वयस्क सदस्यों की त्वचा के लिए भी प्रभावी है।ये त्वचा की नैसर्गिक नमी को बाहर नहीं निकलने देता जिससे त्वचा नरम कोमल और रेशमी बनी रहती है। ये क्लीनिकली साबित भी हो चुका है कि सूखी त्वचा पर रफ.पैचेसे ज्यादा बनते हैं।बी एंड मॉम रिटेल प्राइवेट लिमिटेडश् ने अपनी स्थापना के वर्ष से 2017.18 तक अपने करीब 2 लाख से ज्यादा कस्टमर्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। ठमल ठमम के उत्पाद अमेज़ॅनए पेटीएमए और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने के साथ उत्तर और पूर्वी भारत के कई बड़े स्टोरों पर भी मिलते हैं।ठमल ठमम की संस्थापक और डायरेक्टर शीशराम खरेशिया ने बतायाए  श्ठमल ठमम जल्द ही बेबी वाटर वाइप्सश् की शुरूआत कर रही है।