5 Dariya News

चरणजीत सिंह चन्नी ने जॉब फेयर का पोस्टर लाच किया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 19-Feb-2018

आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, राजपुरा, नजदीक चण्डीगढ; युनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स, लालडू और आदेश ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स, घडुआं पंजाब सरकार के ''हर घर रोजगार की पहल के अधीन संयुक्त तौर पर 22 फरवरी को आईकेजी-पीटीयू, मौहाली कैपस में दूसरे राज्य स्त्तरीय मैगा जॉब फेयर का आयोजन करने जा रहे है।तकनीकी शिक्षा मंत्री, चरणजीत सिंह चन्नी ने आज जॉब फेयर का पोस्टर लाउंच किया। डॉ अंशु कटारिया, चेयरमैन, आर्यन्स ग्रुप; सरदार गुरप्रीत सिंह, चेयरमैन, युनिवर्सल ग्रुप; सरदार गुरफतेह सिंह, डायरेक्टर, टैक्नीकल, आदेश ग्रुप भी इस अवसर पर उपस्थित थे।सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने जॉब फेयर का पोस्टर लाउंच करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिन्द्र सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार 20 फरवरी से 8 मार्च तक पूरे पंजाब में अलग-अलग जगहों पर दूसरे राज्य स्त्तरीय मैगा जॉब फेयर की सीरिज का आयोजन कर रही है। चन्नी ने यह पहल करने और संयुक्त रूप से जॉब फेयर का आयोजन करने के लिए आर्यन्स ग्रुप, युनिवर्सल ग्रुप और आदेश ग्रुप को बधाई दी।

चन्नी ने आगे कहा कि सरकार स्कील डव्लपमेंट ट्रैनिंग प्रोग्राम के साथ जॉब फेयर का आयोजन कर पंजाब के हर युवा को नौकरी पाने के सक्षम बना रही है ताकि उन्हे ड्रग्स से दूर रखा जा सके और पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके।आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन, डॉ अंशु कटारिया ने इस पहल के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए और बधाई देते हुए कहा कि पंजाब को अन्य राज्यों के विद्याॢथयों के लिए एजुकेशन हब के रूप में जाना जाता है। इस तरह के राज्य स्त्तरीय जॉब फेयर से ना सिर्फ पंजाब के युवाओं बल्कि अन्य राज्यों के विद्याॢथयों जोकि पंजाब के अलग-अलग इंस्टीच्यूशन्स में पढ रहे है, उन्हे नौकरी प्रदान कर पंजाब एजुकेशन हब के साथ-साथ प्लेसमेंट हब बन जाएगा। युनिवर्सल ग्रुप के चेयरमैन, सरदार गुरप्रीत सिंह ने कहा कि विद्याॢथयों को अच्छी तकनीकी और उच्च शिक्षा प्रदान करने के इलावा यह हर कॉलेज की जिमेवारी बनती है कि वह अपने विद्यार्थियों की प्लेसमेंट भी करवाए। यह जॉब फेयर इन्जिनियरिंग, नॢसंग, मैडीकल, ग्रेजुएशन आदि के पासआउट विद्यार्थियों  को नौकरी के अवसर प्रदान करेगा।आदेश ग्रुप के डायरेक्टर, सरदार गुरफतेह सिंह ने बोलते हुए कहा कि आईडीएस, चीमा बोइलरस, आइडिया फाउंडेशन, स्पीड लिंकस, स्कोप टैलीकॉम, मैक्स लाईफ इंश्योरेंस, आदित्य बिरला, ट्रिगमा सल्यूशन्स, आईवीवाई हॉस्पीटल, आलमबे, युनाईड ग्रुप, कल्यू कार्पोरेशन, ओनफिनिटी टैक्नोलॉजीस, सेरको, कंसनट्रिक्स, ईकल्र्कस, टाटा बिजनेस स्पोर्ट सॢवस, अनेजा बिजनेस, विक्सन सिक्योरिटीस आदि कपनियां इस एक दिवसीय जॉब फेयर में भाग लेंगी।