5 Dariya News

बैंक धोखाधड़ी पर नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 18-Feb-2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 22,000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली की चुप्पी को लेकर रविवार को सवाल उठाया और सरकार से कहा कि दोषी की तरह बर्ताव करना बंद करे। प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाते हुए राहुल ने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के परीक्षा पास करने के बारे में दो घंटे बात करते हैं, लेकिन 22,000 करोड़ रुपये के घोटाले पर दो मिनट नहीं बोलेंगे।"उन्होंने कहा, "श्रीमान (अरुण) जेटली (वित्तमंत्री) छुपे हुए हैं। ऐसा बर्ताव मत कीजिए कि आप दोषी हैं! बोलिए।"सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 11,515 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी उजागर होने की बात स्वीकार की है, जिसमें बैंक की मुंबई स्थित ब्राडी हाउस शाखा में आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की कंपनियों और कुछ अन्य खातों से धोखाधड़ी हुई है। मामले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी घोटाले के प्रकाश में आने से पहले देश छोड़कर भाग गया है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस बैंक की इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस धोखाधड़ी के तार 2011-12 से जुड़े हैं।