5 Dariya News

शीतकालीन ओलम्पिक : हानयू ने फिगर स्केटिंग में 66 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

5 Dariya News

प्योंगचांग 17-Feb-2018

जापान के यूजुरु हानयू पिछले 66 वर्षो में फिगर स्केटिंग के पुरुष एकल वर्ग में लगातार दो ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। हानयू ने शनिवार को प्योंगचांग ओलम्पिक खेलों में जापान के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हानयू ने 317.85 अंकों के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी शोमा यूनो और स्पेन के वर्ल्ड चैंपियन जेवियर फर्नान्डेज को मात दी। यूनो 306.90 और जेवियर 305.24 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे।जीत के बाद रोते हुए हानयू ने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बहुत खुश हूं। मैं अपने प्रदर्शन और अपनी मेहनत को लेकर खुश हूं।"हानयू ने आगे कहा, "यह मेरे स्केटिंग जीवन का सबसे अच्छा दिन है मेरे आंशू मेरे दिल से निकल रहे हैं। मैं केवल एक ही शब्द ढूंढ़ सकता हूं और वह है खुश।"हानयू शीतकालीन ओलम्पिक के इतिहास में 1000वा स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।