5 Dariya News

नरेंद्र मोदी, हसन रूहानी ने द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

5 Dariya News

नई दिल्ली 17-Feb-2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ बैठक के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। मोदी ने दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले रूहानी का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, ऊर्जा, संपर्क, रक्षा एवं सुरक्षा में सहयोग सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।"इससे पहले शनिवार को रूहानी हैदराबाद से नई दिल्ली पहुंचे। इस दरौन उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।मोदी साल 2016 में ईरान दौरे पर गए थे। बीते 10 वर्षो में ईरान के किसी राष्ट्रपति का यह पहला भारत दौरा है।