5 Dariya News

पी.आर.एस.आई. द्वारा 'सोशल मीडिया का मंतव्य व चुनौतियां विषय पर सेमिनार

सोशल मीडिया संबंधी जागरूकता के लिए मानवीय मूल्यों की शिक्षा समय की आवश्यकता -सतपाल जैन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Feb-2018

पब्लिक रिलेशनज़ सोसाईटी आफ इंडिया (पी.आर.एस.आई.) के चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा 'सोशल मीडिया का मंतव्य और चुनौतियां विषय पर करवाए सैमीनार में विचार विमर्श के दौरान यह बात उभरकर आई कि सोशल मीडिया का व्यावहारिक तौर पर सही अर्थों में योग्य प्रयोग और ज़रूरत के अनुसार ही प्रयोग होना चाहिए। समूह प्रवक्ता और श्रोता इस बात पर एकमत थे कि नये युग का यह 'अवतारÓ (सोशल मीडिया) समाज के ताने-बाने, आम लोगों की राय और मनोवेग को प्रभावित करने की सामथ्र्य रखता है इसलिए नई पीढ़ी को इस मीडिया के मोहताज बनने और इसको हद से अधिक प्रयोग से रोकने के लिए व्वयहारिक और कानूनी नियम बनाये जाने चाहिए।इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल सतपाल जैन पूर्व सांसद ने कहा कि सोशल मीडिया के ज़रूरत से अधिक प्रयोग से बच्चों के जीवन पर हर तरह का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उनका सुझाव था कि फि़लहाल इस मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए कानून बनाने कठिन हैं परंतु समाज में इस संबंधी जागरूकता लाने और नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि समय के हिसाब से तकनीक और हर क्षेत्र में तरक्की हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी परंतु ज़रूरत इस बात की है कि हमेशा प्रौद्यौगिकी के साकारत्मक पहलुओं को ही अपनाया जाना चाहिए।

सैमीनार के विषय संबंधी मुख्य प्रवक्ता की ओर से बोलते पूर्व आई.ए.एस अधिकारी विवेक अतरे ने कहा कि इस समय स्मार्ट फ़ोन और सूचना प्रौद्यौगिकी का हर मानवीय जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है।सोशल मीडिया पर अदान-प्रदान होती बेहिसाब सूचनाओं से आम लोग और नेतागण भी प्रभावित हो जाते हैं। उन्होंने सावधान किया कि सोशल मीडिया पर आम लोग विशेषकर नौजवानों की ज़रूरत से अधिक निर्भरता को घटाया जाये जिससे लोगों के आपसी और पारिवारिक रिश्तों में ज़्यादा मिठास और आपसी वार्तालाप जारी रहे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अदान -प्रदान होती सूचना के प्रति न ही बहुत गंभीर हुआ जाये और न ही हल्के में लिया जाये क्योंकि बुरी सूचना का लोगों के जीवन पर हर पक्ष से प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर दिवेस मौदगिल्ल ने भी सोशल मीडिया के  प्रयोग और दुरुपयोग संबंधी अपने विचार साझे किये।पी.आर.एस.आई. चण्डीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन हरजीत सिंह ग्रेवाल ने मुख्य मेहमानों को स्वागतम कहते हुये चंडीगढ़चैप्टर की ओर से किये जा रहे कामों का विवरण दिया और कहा कि इस संस्था द्वारा सोशल मीडिया संबंधी ऐसे सैमीनार करवाकर लोगों को जागरूक किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की बेरोक -टोक, अप्रमाणित और बिना सोचे समझे अदान-प्रदान की सुविधा का ग़ैर सामाजिक तत्व भी फ़ायदा उठा रहे हैं और वह आम लोग विशेषकर नौजवानों को गलत रास्ते पर डालने के लिए इस का दुरुपयोग करते हैं। पी.आर.एस.आई के उप-चेयरमैन आर.के कपिलाष ने समस्त  मेहमानों और मुख्य मेहमानों के लिए धन्यवाद का संकल्प पेश किया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा पी.आर.एस.आई. के चंडीगढ़ चैप्टर के समस्त सदस्य उपस्थित थे।