5 Dariya News

बेंगलुरू में अवसंचरना के लिए 2500 करोड़ रुपये

5 Dariya News

बेंगलुरू 16-Feb-2018

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को बेंगलुरू के अवसंरचना विकास के लिए वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 2,500 करोड़ रुपये बजटीय आवंटन की घोषणा की है, जिसमें झीलों और सड़कों के विकास का काम शामिल है। राज्य का वित्त मंत्रालय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पास ही है। उन्होंने बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा, "बेंगलुरू में विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं के लिए 2,500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया जा रहा है।"उन्होने कहा, "वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन बेलंदुर झील के कायाकल्प के लिए किया गया है (जो शहर के दक्षिणपूर्व उपनगरीय इलाके में है)। वित्त वर्ष 2017-18 में भी इसके लिए 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था।"मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 150 किलोमीटर की सीवर लाइन, 250 किलोमीटर लंबी फुटपाथ और शहर के अंदर के 110 गांवों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा।सिद्धारमैया ने कहा कि शहर के करीब 100 किलोमीटर लंबी सड़कों का विकास वित्त वर्ष 2018-19 के बजट से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू मेट्रो का दूसरा चरण 2021 के मार्च तक पूरा हो जाएगा, जिसकी लंबाई 72 किलोमीटर होगी और तीसरे चरण की परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसकी लंबाई 105 किलोमीटर होगी।