5 Dariya News

देश के शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा

5 Dariya News

मुंबई 15-Feb-2018

देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 141.52 अंकों की तेजी के साथ 34,297.47 पर और निफ्टी 44.60 अंकों की तेजी के साथ 10,545.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 51.62 अंकों की तेजी के साथ 34,207.57 पर खुला और 141.52 अंकों या 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 34,297.47 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,535.08 के ऊपरी और 34,186.01 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में 17 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (3.15 फीसदी), इंफोसिस (1.47 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.46 फीसदी), ओएनजीसी (1.37 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- हीरो मोटो कॉर्प (1.85 फीसदी), टाटा स्टील (1.20 फीसदी), भारती एयरटेल (1.15 फीसदी), एल एंड टी (0.78 फीसदी) और विप्रो (0.49 फीसदी)।बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 78.24 अंकों की गिरावट के साथ 16,803.24 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 234.53 अंकों की गिरावट के साथ 18,258.16 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 37.00 अंकों की तेजी के साथ 10,537.90 पर खुला और 44.60 अंकों या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 10,545.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,618.10 के ऊपरी और 10,511.05 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (0.96 फीसदी), धातु (0.72 फीसदी), ऊर्जा (0.47 फीसदी), सूचना एवं प्रौद्योगिकी (0.44 फीसदी) और बैंकिंग (0.43 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में औद्योगिक (0.92 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.86 फीसदी), रियल्टी (0.85 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.83 फीसदी) और बिजली (0.56 फीसदी) प्रमुख रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 908 शेयरों में तेजी और 1,923 में गिरावट रही, जबकि 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।