5 Dariya News

अब्दुल रहमान वीरी ने बस स्टैंड जम्मू में फंसे हुए यात्रियों के लिए प्रबंधों का जायजा लिया

5 Dariya News

जम्मू 15-Feb-2018

राजस्व, हज एवं औकाफ मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने आज बस स्टैंड जम्मू का दौरा कर श्रीनगर- जम्मू राश्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण फंसे हुए यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रबंधों का जायजा लिया।अतिरिक्त उपायुक्त जम्मू डॉ अरूण मन्हास और नगर प्रशासन के अन्य अधिकारी मंत्री के साथ थे।मंत्री को यात्रियों के सुरक्षित ठहराव हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रबंधों से अवगत करवाया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि लोगों के लिए अनाज सहित आवास तथा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है।मंत्री ने जिला प्रशासन से यातायात के लिए राजमार्ग खुलने तक लोगों को सभी आवश्यक सहायता देने के लिए कहा।वीरी ने यात्रियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना। कुछ होटल मालिकों द्वारा अधिक वसूली के मुद्दे पर प्रतिक्रिया जताते हुए मंत्री ने एडीसी जम्मू को इस मुद्दे को देखने के निर्देश दिये।एडीसी जम्मू ने मंत्री को बताया कि सम्बंधित एसडीपीओ और एसएचओ को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि लोगों से अधिक वसूली न हो।म्ंत्री ने जिला प्रशासन से बस स्टेंड जम्मू में डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की एक टीम तैनात करने के लिए भी कहा ताकि जरूरतमंद यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जी सकें। मंत्री ने फंसे हुए यात्रियों के वहनयोग्य ठहराव और यात्रा के लिए विभिन्न सामग्रियों के दामों पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिये।