5 Dariya News

केंद्र ने दिल्ली के विकास में बाधाएं खड़ी कीं : अरविंद केजरीवाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 14-Feb-2018

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मोदी सरकार पर दिल्ली के विकास में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया और कहा कि अगर उन्हें फाइल मुहैया कराई जाए तो वह केंद्र के गलत कामों को साबित कर सकते हैं। आप सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर एक समारोह को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली सरकार अपनी नीतियों को लागू कराने के लिए केंद सरकार की ओर से नियुक्त उप राज्यपाल अनिल बैजल से संघर्ष कर रही है।"उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से नियुक्त शुंगलु समिति कई महीनों तक जांच के बाद भी दिल्ली सरकार की 440 फाइलों में कोई गलती नहीं निकाल पाई।इसके जवाब में उन्होंने मोदी सरकार से उनकी सभी सरकारी फाइलों को उन्हें देने की चुनौती दी।केजरीवाल ने कहा, "आप चार दिनों के लिए मुझे अपनी फाइल दिखाए और मैं आपको सबक सिखाऊंगा।"उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में पारित 16 से 17 विधेयक केंद्र सरकार के पास लंबित पड़े हुए हैं।उन्होंने उप राज्यपाल पर उनकी सरकार की मोहल्ला क्लीनिक योजना को लटकाने का भी आरोप लगाया।