5 Dariya News

तेजस्वी प्रसाद यादव की 'न्याय यात्रा' परिवार की सत्ता के लिए : पप्पू यादव

5 Dariya News

पटना 13-Feb-2018

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' को परिवार की सत्ता के लिए किया जा रहा यात्रा करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने और लालू प्रसाद अपने परिवार की सत्ता स्थापित करने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना में आम छात्रों के लिए पटना कॉलेज के सामने 'पप्पू-रंजीत जन आहार कैंटीन' की शुरुआत कर दी गई है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को बेहतर और विश्वसनीय विकल्प देने के लिए पार्टी लोकसभा की सभी 40 और विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अररिया लोकसभा और जहानाबाद व भभुआ विधान सभा उपचुनाव लड़ने के लिए सैद्धांतिक रूप से तैयार है, परंतु अंतिम फैसला 16 फरवरी को लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनता की भावनाओं के अनुरूप राजनीति करेगी। जनता से विचार-विमर्श कर 'विजन डॉक्यूमेंट' बनाया जाएगा और उसी के अनुरूप नीति निर्धारित की जाएगी। सांसद ने कहा कि जाति की संख्या के अनुपात में आर्थिक आधार आरक्षण तय किया जाना चाहिए। पप्पू यादव ने कहा कि पटना में आम छात्रों के लिए पटना कॉलेज के सामने सोमवार को 'पप्पू-रंजीत जन आहार कैंटीन' की शुरुआत कर दी गई है। यहां लोगों को 20 रुपये में पेट भर भोजन मिलेगा। यह जन आहार कैंटीन छात्रों और आम जनता का अधिकार है। उन्होंने कहा, "इस कैंटीन की शुरुआत पटना और मधेपुरा से हो चुकी है, जल्द ही पटना में तीन और 'पप्पू-रंजीत जन आहार कैंटीन' खोले जाएंगे। इसके अलावा आने वाले छह महीनों में राज्य भर में 12 ऐसे कैंटीन खोलने की योजना है, जो कम से कम आम जनों को भरपूर पौष्टिक आहार दे सके।"उन्होंने कहा कि इस कैंटीन का मकसद राजनीति नहीं है। लोगों ने देश में सरकारी पैसों से 'अम्मा कैंटीन' और 'इंदिरा कैंटीन' खोला और उस पर राजनीतिक रोटी सेंकी, मगर हमारा मकसद राजनीति से परे लोगों के अधिकार को उन तक पहुंचाना है।