5 Dariya News

मैक्स बूपा ने पेश किया खास डिजिटल स्वास्थ्य बीमा योजना 'गो एक्टिव'

5 Dariya News

नई दिल्ली 13-Feb-2018

भारत की प्रमुख स्टैंडएलोन स्वास्थ्य बीमा कम्पनियों में एक-मैक्स बूपा ने मंगलवार को 'हर दिन उपयोगी' डिजिटल स्वास्थ्य बीमा योजना- मैक्स बूपा गो एक्टिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश किया। नए जमाने का यह अनोखा प्रॉडक्ट पूर्णत: ग्राहकों के हित में मैक्स बूपा का बेजोड़ प्रॉडक्ट है, जो भारत के लोगों को 'दैनिक स्वास्थ्य सेवा' सुनिश्चित होने का भरोसा देगा। प्रॉडक्ट को विशेष रूपरेखा देने का मकसद स्वास्थ्य बीमा उद्योग में बड़ा बदलाव करना है।गो-एक्टिव ग्राहकों को संपूर्ण (360 डिग्री) दैनिक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए मैक्स बूपा की संपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत अस्पताल में भर्ती मरीज के उपचार से लेकर सफर के दौरान ओपीडी में उपचार, डायग्नॉस्टिक्स तक की सुविधा होगी। साथ ही, स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण, गंभीर मामले में दूसरे चिकित्सक का परामर्श, आचार-व्यवहार पर सलाह आदि अन्य सेवाएं लेने की सुविधा होगी। मैक्स बूपा ने गोक्वीआई, प्रैक्टो और 1 एमजी जैसे स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख तकनीकी सेवादाताओं को एकजुट कर स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती का डिजिटल इकोसिस्टम बनाया है जिसमें ग्राहकों को ऊपर बताई सभी सेवाएं आसानी से मिलेंगी। गो-एक्टिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के मुख्य लाभ बताते हुए हुए मैक्स बूपा के एमडी एवं सीईओ आशीष मेहरोत्रा ने कहा, "आज 5 में 1 भारतीय को लाइफस्टाइल की बीमारियां हैं। इसलिए अब स्वास्थ्य बीमा विकल्प नहीं जरूरत बन गया है। पर आज भी देश में स्वास्थ्य सेवा पर 60 प्रतिशत से अधिक खर्च लोग अपनी जेब से करते हैं। गो-एक्टिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के माध्यम से हम लोगों का यह खर्च कम करना चाहते हैं। 

गो-एक्टिव हर दिन उपयोगी भारत की पहली स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके दायरे में ओपीडी, डॉयग्नॉस्टिक्स, स्वास्थ्य जांच, वेलनेस, आचार-व्यवहार में सुधार के परामर्श, किसी दूसरे चिकित्सक का परामर्श (गंभीर बीमारी के लिए) आदि विभिन्न सेवाएं उपलब्ध हैं।"मैक्स बूपा गो-एक्टिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के ग्राहकों को पहले दिन से बचत का लाभ मिलता है। प्रति व्यस्क 2500 रुपये तक की संपूर्ण शारीरिक जांच नि:शुल्क की जाती है। साथ ही, डायग्नॉस्टिक्स, ओपीडी में कैशलेस इलाज/ रीम्बर्समेंट की सुविधा दी जाती है। प्लान के तहत कई अन्य लाभ दिए गए हैं जैसे कि एक निर्धारित हेल्थ स्कोर हासिल करने पर रिन्युअल प्रीमियम में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। इसके अतिरिक्त एक नई सुविधा 'एडवांटेज के रूप में शुरू की गई है। इसके तहत सबसे अधिक उम्र के नामांकित व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष से कम होने पर प्लान खरीदते समय और आगामी सभी रिन्युअल पर बेस प्रीमियम में 10 प्रतिशत की छूट दी जाती है।भारत में मैक्स बूपा गो-एक्टिव की पहली ग्राहक टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कहती हैं, "हम लाइफस्टाइल की बीमारियों के बार में अक्सर सुनते हैं। आज केवल बूढ़े नहीं बल्कि जवान और तंदुरुस्त लोग भी इन बीमारियों की चपेट में हैं। इसलिए हर भारतीय के लिए सही स्वास्थ्य बीमा में निवेश करना जरूरी है ताकि किसी स्वास्थ्य समस्या के निदान के लिए आवश्यक खर्च की चिंता नहीं रहे। मेरी समझ से आज भारतीयों को मैक्स बूपा गोएक्टिव जैसा स्वास्थ्य बीमा प्रोडक्ट ही चाहिए जिसका मकसद लोगों को तंदुरुस्त रखना और अस्पताल से बाहर भी इलाज की सुविधा देना है।"