5 Dariya News

महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम लागू किये गये हैं- सज्जाद गनी लोन

5 Dariya News

जम्मू 12-Feb-2018

समाज कल्याण मंत्री सज्जाद गनी लोन ने आज सदन को बताया कि सरकार समाज में लिंग प्रभावनीय सामाजिक बदलाव लाने हेतु महिला सशक्तिकरण के महत्व के बारे में जागरूक है। इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु एक राज्य मिशन प्राद्यिकरण बनाया गया है।मुबारक गुल के प्रष्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि इस मिशन को विभिन्न मंत्रालय और विभागों के सभी महिला कल्याण कार्य को लाने को बनाया गया है ताकि महिलाओं के हितों की सुरक्षा की जा सके ।इसके अतिरिक्त मंत्री ने कहा कि केन्द्रीय सरकार ने निजि एवं सार्वजानिक स्थलों, परिवारों में, और कार्य स्थलों में हिंसा से प्रभावित हुई महिलाओं की सहायता हेतु वुमेन हैल्प लाईन की स्थापना की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सषक्तिकरण हेतु राज्य में विभिन्न योजनाएं लागू की हैं, जिनमें राज्य विवाह सहायता योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एसएबीएलए, केएसवाई, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं आदि शामिल है।