5 Dariya News

सज्जाद गनी लोन ने जेकेडब्ल्यूडीसी निदेषक मंडल बैठक की अध्यक्षता की

निगम ने 14571 लाभार्थियों के मध्य 151.41 करोड रु का ऋण वितरित किया

5 Dariya News

जम्मू 10-Feb-2018

समाज कल्याण, एआरआई प्रशिक्षण एवं विज्ञान तथा प्राद्यौगिकी मंत्री सज्जाद गनी लोन ने आज जम्मू व कश्मीर महिला विकास निगम की निदेशक मंडल बैठक की अध्यक्षता की।स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण राज्य मंत्री आसिया नकाश और जेकेडब्ल्यूडीसी के उपचेयरपर्सन सुश्री विजय डोगरा भी बैठक में उपस्थित थीं।सज्जाद लोन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए जेकेडब्ल्यूडीसी की इसके प्रदर्शन के लिए सराहना की। उन्होंने इसकी भूमिका बताते हुए कहा कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी अन्य एजेंसियों के लिए एक प्रेरणा है।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री आसिया नकाश ने कहा कि निगम ने न केवल शहरों ओर कस्बों में बल्कि राज्य के दूर दराज़ के क्षेत्रों में भी अपने कार्यो को सफलतापूर्वक शुरू किया है।जेकेडब्ल्यूडीसी के प्रबंध निदेशक नाहिद सोज ने निगम की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निगम को राज्य में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राश्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।बैठक में यह बताया गया कि निगम ने अब तक 14571 लाभार्थियों के मध्य 151.41 करोड़ रु का ऋण वितरित किया है। यह भी बताया गया कि बोर्ड ने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जिसमें विभिन्न व्यापारों के अंतर्गत 7000 लाभार्थियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता ने प्रषिक्षण उपलब्ध करवाया तथा भारत सरकार की लघुतम वित योजना के अंतर्गत प्रषिख्ण के दौरान स्वसहायता समुहों को 5.64 करोउ़ रु की राषि उपलब्ध करवाई गई।बोर्ड ने निगम के कर्मचारियों के कल्याण हेतु जुडे सभी लम्बित प्रषासनिक मुद्दों को स्वीगृति दी।