5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशाप का आयोजन, छात्रों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

5 Dariya News

खरड़ 12-Feb-2018

दि हॉली वंडर्स स्मार्ट स्कूल द्वारा आज की आधुनिकता दी दौड़ में अलोप हो रही पुरानी विरासत से अपने छात्रों को अवगत करवाने के व उन्हें रंग बिरंगे कागजों से कलाकृतियां, डिजाईन व फूल बनाने व रंगोली बनाने की कला संबंधी जागरुक करने के लिए सीनियर कक्षा के छात्रों के लिए एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप दौरान जहां छात्रों ने कागज से कमल का फूल व अन्य कई फूल व दीवारों पर लगाने वाले डिजाई बनाने की कला संबंधी अहम जानकारी हासिल की वहीं उन्हें विभिन्न डिजाईनों से रंगोली बनाने के तरीके व विधी बारे सीखा। इसके साथ ही धरती माता को प्रदूषण मुक्त करने के तरीकों को दर्शाते माडल भी छात्रों द्वारा तैयार किए गए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल प्रेमजीत कौर ग्रेवाल ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हम जहां अपनी विरासत से दूर हो रहे हैं वहीं ऐसी कई खूबसूरत कलाओं व तरीकों से भी दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास ग्वाह है जो कौम अपनी सभ्यता से दूर हुई है उसे गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ा है, इसलिए अपनी आने वाली पीढ़ी  को उनकी सभ्यता से अवगत करवाने के लिए इस वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से सभ्यता के ज्ञान के साथ साथ छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजगार करने में मदद मिलती है।