5 Dariya News

इंडो ग्लोबल द्वारा व्यक्तिगत परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

इंडो ग्लोबल द्वारा समाज के विकास के लिए व्यक्तिगत परिवर्तन विषय पर वर्कशाप का आयोजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 12-Feb-2018

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस द्वारा अपने छात्रों को समाज के प्रति जिम्मेदार बनते हुए अपनी तरक्की के साथ साथ समाज की तरक्की के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से कैंपस में वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को स्व जागरुकता व स्व प्रेरणा, समझ व भावनाओं को व्यक्त करना, साकारात्मक सोच, लक्ष्य निर्धारित करना व प्राथमिकता करना, समस्या का समाधान व निर्णय लेना, प्रभावी संचार सहित कई महत्वूर्पण विषयों पर चर्चा की गई। जिस दौरान छात्रों को समझाया गया कि तरक्की के लिए स्व जागरुकता के साथ साथ स्व प्रेरणा भी जरूरी है। क्योंकि नाकामी भी कामयाबी के साथ साथ चलती है। इसलिए किसी भी समस्या का समाधान तलाशना व उसके समाधान का निर्णय करना होता है। इसलिए किसी भी मंजिल पर पहुंचने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी होता है। इस अवसर पर इंडो ग्लोबल कालेजिस के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बेहतरीन समाज की स्थापना के लिए बेहतरीन नागरिक तैयार करना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ  उस देश ने ही तरक्की की है जिसके नागरिक अपने समाज प्रति जिम्मेदार और ज्वाबदेह हैं। इस वर्कशाप का आयोजन भी एक बेहतरीन समाज की स्थापना बेहतरीन नागरिक पैदा करना था, जो पूरी तरह सफल रहा। इस अवसर पर छात्रों को साकारात्मक  सोच के नुक्ते भी बताए गए।