5 Dariya News

ऑल इण्डिया फैडरेशन का प्रतिनिधिमण्डल एआईसीटीई के जनरल सेकरेटरी से मिला

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 11-Feb-2018

ऑल इण्डिया फैडरेशन ऑफ सैल्फ फाईनेंसिंग टैक्नीकल इंस्टीयूशन्स (एआईएफएसएफटीआई) का प्रतिनिधिमण्डल हाल ही में प्रेजिडेंट, डॉ अंशु कटारिया और जनरल सेकरेटरी, श्री के वी के राव के नेतृत्व में ऑल इण्डिया काउंसिल फॉर टैक्नीकल एजुकेशन (एआईसीटीई), नई दिल्ली के मैबर सैकरेटरी, प्रोफैसर आलोक प्रकाश मित्तल से मिला।श्री श्रीधर सिंह (राज्यस्थान), श्री ललित अग्रवाल (नई दिल्ली), टी डी ईसावरा मूत (तमिलनाडू), श्री राजीव चन्द (महाराष्ट्र) अलग-अलग राज्यों के अन्य पदाधिकारियों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे।ऑल इण्डिया फैडरेशन ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के उडीसा सिंचाई निगम लिमिटेड केस के निर्णय को लागू करने के लिए एआईसीटीई का धन्यवाद किया।श्री के वी के राव ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के कार्यान्वयन से देश के 10,000 कॉलेजों को आशा की नई किरण मिल गई है।डॉ अंशु कटारिया ने बोलते हुए कहा कि एआईसीटीई को संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए पडोसी क्षेत्रों के तकनीकी संस्थानों के विलय की अनुमति देनी चाहिए।कटारिया ने इन्जिनियरिंग और टैक्नोलॉजी में फैकल्टी रेशो में 1:15 से 1:20 की छूट देने के एआईसीटीई के कदम का स्वागत किया। कटारिया ने एआईसीटीई से इस रेशों को 1:20 से 1:25 तक कम करने का अनुरोध किया।