5 Dariya News

श्रीनगर के अति गरीबों के लिए आरक्षण एक ऐतिहासिक कदम- सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी

मुख्यमंत्री, सज्जाद लोन को सार्वजनिक कल्याण कदम के लिए बधाई दी

5 Dariya News

जम्मू 10-Feb-2018

शिक्षा मंत्री सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और समाज कल्याण मंत्री सज्जाद गनी लोन को 6 प्रतिषत आरक्षण के लिए बधाई दी, जिससे राज्य में रोजगार तथा अन्य लाभ पाने वाले श्रीनगर शहर के अति गरीबों तथा दलित वर्गों को लाभ होगा। इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए बुखारी ने कहा कि इस आरक्षण से श्रीनगर में समाज के आर्थिक रूप से गरीब वर्गों की लम्बित मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि इस आरक्षण से सरकारी क्षेत्र में रोजगार तथा अन्य लाभ पाने वाले श्रीनगर के लोगों के लिए बड़ा अवसर सुनिष्चित होगा। उन्होंने कहा कि श्रीनगर शहर में हजारों परिवार ऐसे हैं जिनकी वार्शिक आमदनी 1 लाख तथा अब उनके लिए मंजूर किये गये इस  आरक्षण से उन्हें स्थिर लाभ होगा। 

उन्होंने कहा कि इस आरक्षण से आर्थिक रूप से कमजोर दलित वर्गों को राहत मिली है तथा यह पहल सरकार द्वारा उठाया गया सबसे बड़ा कल्याणकारी कदम है।मंत्री ने राज्य में पहाडी भाशी लोगों के लिए नौकरियों में 3 प्रतिषत आरक्षण की स्वीकृति हेतु मुफ्ती तथा लोन की सराहना भी की। बुखारी ने बताया कि 3 प्रतिषत आरक्षण को मंजूरी देकर गठबंधन सरकार ने जम्मू व कश्मीर में पहाडी भाशी समुदाय के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी की है। मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और पहाडी भाशी लोगों के लिए आरक्षण के विस्तार पर केवल वाद विवाद ही किया जाता आ रहा था जिसका कोई भी ठोस हल नहीं निकाला गया परंतु पीडीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने पूरे देश में इन आरक्षणों के विस्तार में राज्य का पहला प्रदर्षन किया है।