5 Dariya News

बिजली दरों में ओर वृद्धि की मार नहीं बर्दाश्त कर सकते पंजाब के खप्तकार -अमन अरोड़ा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-Feb-2018

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह-प्रधान और विधायक अमन अरोड़ा ने वित्तीय साल 2018-19 में पंजाब राज्य बिजली निगम द्वारा बिजली के दाम में बड़ा विस्तार करने का प्रस्ताव का तीखा विरोध करते हुए कहा कि पहले ही बेहद महंगी बिजली खरीद रहे पंजाब के खप्तकार बिजली दरों में ओर वृद्धि की मार नहीं बर्दाश्त कर सकते।'आप' द्वारा जारी बयान में अमन अरोड़ा ने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल द्वारा पंजाब राज्य बिजली रेगुलेटरी कमीशन को साल 2018-19 के लिए बिजली की दरों में 15.9 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे पंजाब के बिजली खप्तकारों पर 5339 करोड़ रुपए का फालतू वित्तीय बोझ पडऩा तय है। अमन अरोड़ा ने इस तरह के प्रस्ताव को पूरी तरह से रद्द करते हुए कहा कि यदि कैप्टन सरकार ने बिजली दरों में ओर विस्तार करने की गुस्ताखी की तो आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों को साथ ले कर सरकार का जमकर विरोध करेगी। अमन अरोड़ा ने कैप्टन सरकार पर बादलों की तर्ज पर निजी बिजली कंपनियों को लाभ देने और मिलीभुगत का आरोप लगाया। 'आप' नेता ने व्यंग्यमय सवाल करते हुए वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को पूछा कि अब जब पी.एस.पी.सी.एल और पंजाब के सरकारी खजाने के लिए 'सफेद हाथी' बने बठिंडा थर्मल प्लांट को बंद कर दिया है और रोपड़ थर्मल प्लांट को बंद करने की तैयारी की जा रही है तो पंजाब में बिजली महंगी नहीं बल्कि सस्ती होनी चाहिए। जिक्रयोग्य है कि मनप्रीत बादल ने बठिंडा थर्मल प्लांट बंद करने के फैसले को सही बताते दलील दी थी कि बठिंडा थर्मल प्लांट सरकारी खजाने के लिए बेहद महंगा साबित हो रहा है।   अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार को दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल की नीतियों से मार्ग दर्शन लेने की सलाह देते हुए कहा कि जब दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी थी तो दिल्ली में पूरे देश की अपेक्षा बिजली महंगी थी और केजरीवाल की तरफ से निजी बिजली कंपनियों की अपेक्षा आम खप्तकार को पहल देते हुए ऐसी बिजली नीति लागू की जिसके साथ आज दिल्ली देश के सस्ती बिजली देने वाले पहले राज्यों में शामिल है। इसके उलट पंजाब देश के सब से महंगी बिजली बेचने वाले राज्यों में शामिल है।