5 Dariya News

सुनील जाखड जी प्रधानमंत्री जी ने तो किसान हित को राष्ट्रीय लक्ष्य बना दिया पर कांग्रेस ने 65 वर्ष केवल शोषन किया - तरूण चुग

सुनील जाखड जी पंजाब में किसान कर्ज माफी के वादे से सता में आई कांग्रेस सरकार से पुरा कर्जा तो माफ करवा देवे - तरूण चुग

5 Dariya News

चण्डीगढ 09-Feb-2018

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मन्त्री तरूण चुग ने गत दिवस लोकसभा में सांसद सुनील जाखड द्वारा किसानों की प्रस्तावित बजट में अनदेखी करने के आरोपो पर पलटवार करते हुये कहा की पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले सुनील जाखड ने पंजाब के किसानो से कैप्टन सरकार द्वारा की गई वायदाखिलाफी पर एक शब्द लोकसभा व पंजाब में नही कहा । श्री चुग ने कहा की किसानों का 90 हजार करोड का किसान कर्जा माफ करने का वादा करके पंजाब में सता हासिल करने वाली कैप्टन सरकार ने कर्जा माफी के नाम पर किसानों को झुनझना पकडा कर उनके जख्मों पर नमक छिडकने का काम किया है। श्री चुग ने कहा की पंजाब में कैप्टन सरकार के कार्यकाल में 300 से ज्यादा किसानो ने कर्जे में डुबे होने के कारण आत्महत्यायें की है। श्री चुग ने कहा की मोदी सरकार ने किसानो की आमदनी को दुगना करने के वादे  को पुरा करने के लिये कारगर कदम उठाये है। 2009 से 2014 तक पांच वर्षो के यु.पी.ए. सरकार ने कृषि बजट पर 1,21,082 करोड की राशि आंवटित की थी जबकि मोदी सरकार ने पांच वर्षो 2014 से 2019 तक 2,11,694 करोड की राशि निर्धारित की जो कि पिछली सरकार की तुलना में 74.5 प्रतिशत की वृद्वि दर्शाता है। उन्होने कहा की किसानों को लागत से 1.50 गुणा अधिक मुल्य देने की घोषणा करके स्वामीनायन कमीशन की सिफारिशों का अनुसरण किया है। श्री चुग ने कहा की फसल बीमा , सिचांई , मिटटी की जांच , कृषि उपकरण , कृषि विस्तार , कृषि उत्पाद विक्रय , डेयरी विकास , नीली क्रान्ति व कृषि शिक्षा अनुसधान विस्तार आदि योजनाओं में कांग्रेस सरकार की तुलना से ज्यादा 13748 करोड की राशि आवटित की है। श्री चुग ने कहा की आपरेशन ग्रीन के अधीन आलू , टमाटर व प्याज के दामों का किसानो को लाभ पहुचाने के लिये 500 करोड कर बजटीय प्रावधान किया गया है। श्री चुग ने कहा की पंजाब कांग्रेस प्रधान व सांसद सुनील जाखड को मोदी सरकार की किसान नीति की आलोचना करने से पहले पंजाब में कांग्रेस की नीतियों से परेशान किसानों की समस्यायों पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिये।