5 Dariya News

सी जी सी झंजेड़ी की तरफ से आयोजित किये जाएंगे विश्व रैसलिंग प्रोफेशनल मुकाबले

विश्व स्तर के रैसलर ले रहे हैं मुकाबलो में हिस्सा, नौजवानों को नशा मुक्त समाज सृजन करने और खेलों में उत्साहित करन के लिए मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है - प्रैज़ीडैंट धालीवाल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Feb-2018

चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज झंजेड़ी की तरफ से 10 फरवरी को कैंपस में विश्व रैसलिंग मुकाबलों का आयोजन किया जा रहा है। जि़क्रयोग्य है कि पिरो रैसलिंग भारत में विश्व स्तर पर दूसरे नंबर पर सब से अधिक देखी जाने वाली खेल है। सी जी सी झंजेड़ी की तरफ से इस विश्व स्तरीय मुकाबलों का आयोजन फिट और तंदरुस्त रहो बैनर नीचे करवाया जा रहा है। यह मुकाबले दस फरवरी को शाम 5 बजे शुरू होंगे जिस में विश्व स्तर के मशहूर रैसलर ब्लैक विड्डों, जेलदा, बोबी लांसले, कारलीटो रैंडरज़, मिस्टर रैसलर, नाइट मेयर और टाइगर जैसे दिगज़ हिस्सा ले रहे हैं। जब कि इस मौके पर पंजाब के स्थानिक सरकारें, टूरिज्म, सांस्कृतिक मामलो के मंत्री नवजोत सिंह सिद् और हिमाचल प्रदेश के खेल, जंगलात, ट्रांसपोर्ट और नौजवान मामलों के मंत्री गोविन्द ठाकुर ख़ास तौर पर शिरकत करेंगे। जब कि बालीवुड के गायक और डांसर स्टेज उपस्थित दर्शकों का मौनरंजन करेंगे।   इस मौके पर सी जी सी के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने जानकारी सांझी करते हुए बताया कि नशा मुक्त समाज की सृजन करने के लिए सी जी सी की तरफ से उठाई जि़म्मेदारी के अंतर्गत नौजवानों को खेल के साथ जोडऩे और नशा रहित जि़ंदगी देने के लिए यह प्रयास किया गया है। उन आगे कहा कि रैसलिंग बेशक भारत की पुरानी खेल है जो कि आज विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना उठाई है। इस पहल के साथ निश्चित रूप से नौजवान विश्व स्तर के इन खिलाडिय़ों की विलक्षण पेशकारी को देखते हुए खेल की तरफ आकर्षित होंगे।  सी जी सी के डायरैक्टर जरनल डा. जी डी बांसल ने बताया कि इन मुकाबलों के लिए सारी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है। जब कि प्रविष्टि केवल निमंत्रण द्वारा प्रतिबंधित है ।