5 Dariya News

सुषमा स्वराज व सऊदी विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर की चर्चा

5 Dariya News

रियाद 07-Feb-2018

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां बुधवार को सऊदी विदेश मंत्री अदेल जुबैर से मुलाकात की और भारत-सऊदी अरब संबंधों की मजबूती पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, "व्यापार और निवेश, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।"कुमार ने कहा, "दोनों विदेश मंत्रियों ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों पर चर्चा की।"तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 2010 में सऊदी अरब की यात्रा के दौरान भारत-सऊदी अरब संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया था। सऊदी अरब, भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है और वित्त वर्ष 2016-17 में 25 अरब डॉलर से अधिक द्विपक्षीय कारोबार हुआ। सऊदी अरब, भारत को सबसे अधिक कच्चे तेल की आपूर्ति करता है। कच्चे तेल के सालाना आयात का 20 फीसदी सऊदी अरब से आता है। सऊदी अरब में 32 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासी रहते हैं, जिसमें पेशेवरों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इनमें डॉक्टर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और ऑयल टेक्नोलॉजिस्ट शामिल हैं।सुषमा स्वराज यहां मंगवलार को तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। वह सऊदी अरब के प्रतिष्ठित सांस्कृतिक समारोह अल जनाद्रिया के उद्घाटन में हिस्सा लेंगी। इस समारोह में इस बार भारत को विशिष्ट अतिथि का सम्मान दिया जा रहा है।