5 Dariya News

‘निंजा’ के नये गाने ‘चैलेंज’ ने तय किया पंजाबी म्यूजिक का नया बेंचमार्क

वाइट हिल म्यूजिक और उमेश कर्मावाला द्वारा प्रस्तुत यह गाना हुआ रिलीज़

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Feb-2018

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री हर नए गाने के साथ बॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय म्यूजिक की बराबरी कर रही है। अब तक अपने पहनावे और गानों की ट्यून के साथ कुछ नया करने वाले गायक अब अलग अलग शैलियों और नये म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकारों के साथ प्रयोग कर रहे हैं। म्यूजिक लेबल भी अब क्वालिटी गाने बनाने पर ध्यान दे रहे हैं और नये कांसेप्ट और कहानियों को सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसी ही नयी सोच और प्रयोग का नतीजा है निंजा का गाया हुआ नवीनतम गाना 'चैलेंज' । गाने के बोल, वीडियो और ट्यून बहुत ही आकर्षक हैं।निंजा, जिन्होंने इससे पहले ‘रोईं ना’, ‘ठोक्दा रेहा’, ‘गल्ल जट्टां वाली’ आदि, जैसे हिट गाने हमें दिए हैं, अपने नये गाने के लिए एक बार फिर वाइट हिल म्यूजिक लेबल के साथ जुड़े हैं। चैलेंज गाने के बोल लिखे हैं हिट-मशीन कहलाने वाले गीतकार-गायक सिद्धू मूसेवाला ने और म्यूजिक दिया है बिग बर्ड ने। इस गाने की वीडियो का निर्देशन किया है एवेक्स ढिल्लों ने। इस गाने का टीज़र पिछले हफ्ते रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। उसके बाद से ही दर्शक चैलेंज गाने का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे।

इस गाने के प्रतिभाशाली गायक, निंजा ने कहा कि, "हमारे फैंस हमसे उम्दा गानों की उम्मीद रखते हैं, जिसे पूरा करना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। सिद्धू मूसेवाला और बिग बर्ड के साथ काम करना एक बहुत अच्छा अनुभव रहा। मैंने बहुत कुछ सीखा भी और बहुत मस्ती भी की। सिद्धू मूसेवाला और बिग बर्ड अपने हिप-हॉप म्यूजिक के लिए प्रसिद्ध हैं और उन्होंने इस गाने में भी उम्दा काम ही किया है। मुझे यकीन है कि लोग चैलेंज को उतना ही पसंद करेंगे और प्यार देंगे जितना हमें इसे बनाने में ख़ुशी हुई है।"वाइट हिल म्यूजिक के गुणबीर सिंह सिद्धू और मनमोरद सिंह सिद्धू ने कहा, "हमारी कोशिश रही है कि हर गाने के साथ हम कुछ नया अपने दर्शकों के लिए लेकर आएं। हम म्यूजिक इंडस्ट्री में नये प्रयोग करते रहना चाहते हैं। हमें पता था कि जब निंजा, सिद्धू मूसेवाला और बिग बर्ड जैसे दिग्गज एक साथ आएंगे तो नतीजा कुछ धमाकेदार ही होगा । चैलेंज एक ऐसा गाना है जिस में सुपरहिट होने के सारे गुण मौजूद हैं। इस गाने के बोल से ले कर वीडियो तक सब कुछ इतना आकर्षक है कि आप देखे और सुने बिना रह ही नहीं पाएंगे। इस टीम से हमें जैसे हिट गाने की उम्मीद थी, ये बिलकुल वही क्वालिटी म्यूजिक हैऔर हमें ख़ुशी है कि चैलेंज हमारे लेबल ने प्रोड्यूस किया है।"उमेश कर्मावाला की प्रस्तुति यह गाना 'चैलेंज' वाइट हिल म्यूजिक लेबल के यूट्यूब चैनल पर 7 फरवरी 2018 को रिलीज़ किया गया है।