5 Dariya News

जगदीश टाइटलर स्टिंग:एफआईआर दर्ज कर, टाइटलर की तुरंत हिरासती जांच की जाए : विजय सांपला

हिरासती जांच से ही टाइटलर व इस कत्लेआम में राजीव की संलिप्ता का सबूत मिलेगा: सांपला

5 Dariya News

नई दिल्ली 06-Feb-2018

84 कत्लेआम में कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर का स्वयं की संलिप्तता का कबूलनामा, जो कि एक स्टिंग के पांच वीडियो के माध्यम से उजागर हुआ है, वह कांग्रेस व जगदीश टाइटलर पर 84 का कत्लेआम करवाने के दोषों का सबसे बड़ा सबूत है। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी पंजाब के अध्यक्ष विजय सांपला का, जो कि आज दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।सांपला ने कहा कि इससे पहले एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के अंदर टाइटलर ने स्वयं बताया था कि किस तरह कत्लेआम शुरू होने से अगले दिन वह तब के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बिना सिक्योरिटी के प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। इसमें भी टाइटलर ने एक तरह से सिख कत्लेआम की जानकारी होना, कत्लेआम के दिनों में सडक़ों पर घूमने का स्वयं सबूत दिया है।इन सबूतों के बाद 84 कत्लेआम के अंदर टाइटलर की संलिप्तता का अब कोई संशय नहीं रह गया है। जिस तरह इस स्टिंग में टाइटलर न्यायालय पर टिप्पणी कर और कालेधन की बात कर अब तक की अदालती जांचों को प्रभावित करने की बात कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि जब तक एफआईआर दर्ज कर हिरासती जांच नहीं होगी, तब तक टाइटलर की संलिप्तता के सबूत तथा टाइटलर के माध्यम से इस कत्लेआम का षडयंत्र रचने वाले कांग्रेसी नेताओं खासकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भूमिका का सच उजागर नहीं हो पाएगा, इसलिए टाइटलर पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर हिरासती जांच होनी चाहिए।