5 Dariya News

सरकारी स्कूलों में सुधारों हेतु सुझाव समिति बैठक की अध्यक्षता की

बच्चे हमारे सबसे बडी सम्पा हैं- प्रो. अमिताभ मट्टू

5 Dariya News

जम्मू 05-Feb-2018

बच्चों को किसी भी राश्ट्र की सबसे बडी सम्पति बताते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रो. अमिताभ मट्टू ने राज्य में चलाये जा रहे स्कूलों में षिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की आवष्यकता पर बल दिया क्योंकि राज्य की षिक्षा प्रणाली में सबसे महत्वपूर्ण हस्तक्षेप किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विष्व में कही भी षिक्षा प्रणाली में तब तक सुधार नही लाया जा सकता जब तक राज्य मे चलाये जा रहे संस्थानों की जिम्मेदारी हम न लें।  प्रो मट्टू ने यह बात राज्य में सरकारी स्कूलों में सुधार व उपलब्धियों तथा सम्पूर्ण साक्षरता हेतु सुझाव समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। स्कूली षिक्षा सचिव फारूक अहमद षाह, स्कूली षिक्षा निदेषक कष्मीर डॉ जी एन इत्तू, निदेषक जम्मू एस रविन्द सिंह, उच्च षिक्षा के विषेश सचिव रियाज अहमद और स्कूली षिक्षा विभाग के संयुक्त निदेषक योजना जावेद इकबाल मट्टू बैठक में उपस्थित थे।नीजि स्कूलों के मुकाबले राज्य में सरकारी स्कूलों के प्रदर्षन से सम्बंधित आकंडा एकत्रित करने पर बल देते हुए प्रो मट्टू ने कहा कि इस तरह का आकंडा समिति को 10वीं और 12वीं कक्षाआंे के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का मूल्यांकन करने के योग्य बनायेगा।   उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के सुधारों हेतु सुझाव देने के लिए यह समिति दोबारा अगले सप्ताह बैठक करेंगी।स्कूली षिक्षा सचिव ने प्रो मट्टू को सरकारी स्कूलों में षिक्षा में सुधार लाने हेतु विभाग द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी। उन्हांेंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं के लिए छात्रों को अतिरिक्त कक्षाएं, मुख्यमंत्री की सुपर 50 कोचिंग दी जा रही है।म्ाख्यमंत्री के सलाहकार के नेतृत्व में समिति को दो माह के भीतर सरकार को इस की रिपोर्ट पेष करनी होगी।