5 Dariya News

अजय नंदा ने रियासी में रोजगार मेले का उदघाटन किया

युवाओं से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा

5 Dariya News

जम्मू 04-Feb-2018

जिला रोजगार एवं परामर्श केन्द्र रियासी ने आज खेल स्टेडियम रियासी में 1 दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया। इस मेले का उदघाटन वित्त एवं योजना राज्यमंत्री अजय नंदा द्वारा किया गया, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।मंत्री ने पशुपालन, मछलीपालन, भेडपालन, डीआईसी, हस्तकला, हथकर्घा, कृशि, बागवानी, एपीकल्चर, मशरूम, शहरी विकास, रेशम उत्पादन, जेकेईडीआई, बैंकों, शिव खौड़ी श्राईन, आईसीडीएस, नारायण अस्पताल आदि सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित किये गये स्टालों  का निरीक्षण किया।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले आयोजित करने का उददेष्य  बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी और रोजगार उन्मुख योजनाओं के बारे में शिक्षित करना है।मंत्री ने युवाओं पर बल देते हुए कहा कि  वे विभिन्न विभागों द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठायें और स्वयं के लिए रोजगार स्थापित करें।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए एडी रोजगार आमिर चौधरी ने कहा कि रोजगार विभाग बेरोजगार अभियंताओं के लिए 5 स्वसहायता समूह चलाने के अतिरिक्त विभिन्न संस्थानों और छात्रों के पुस्तकालय से पुस्तकें और भविश्य परामर्श सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बताया कि गत 3 वर्शो के दौरान कुल 2500 बेरोजगार युवाओं को पंजीकृत किया गया है।मेले के दौरान रोजगार विभाग ने 250 बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया जिसमें से 50 का नारायण अस्पताल ककरियाल, त्रिकुटा एग्रो, सीआईसी सुरक्षा और वाईट होटल सहित विभिन्न संस्थानों और एजैंसियों के लिए तत्काल सूची में नाम रखा गया।इसके उपरांत सूचना विभाग ने भी डोगरी और पंजाबी गीतों का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर एडीडीसी रामेश चंद्र, एफसीएसएंडसीए के एडी नसीब बजरन, एडी मछलीपालन और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।