5 Dariya News

जम्मू कश्मीर बैंक ने पीपीएनडीएमटी फुटबाल गोल्ड कप प्रतियोगिता जीती

अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को शांति, समानता के राजदूत बताया, अंसारी ने युवाओं पर विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 04-Feb-2018

जम्मू व कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कविन्द्र गुप्ता ने खिलाड़ियों को शांति एवं समानता के राजदूत बताते हुए राज्य के युवाओं को खेलों के साथ साथ लोगों के दिलों को जीतने के लिए सच्ची खेल भावना अपनाने की सलाह दी।अध्यक्ष ने यह बात आज परेड ग्राऊंड में जम्मू कश्मीर बैंक और पंजाब की टीम के बीच खेले गये दूसरे पंडित प्रेम नाथ डोगरा मेमोरियल फुटबाल गोल्ड कप प्रतियोगिता के अंतिम मैच के समापन समारोह पर सम्बोधित करते हुए कही। इस मैच का आयोजन युवा सेवा एवं खेल विभाग के सहयोग से पंडित प्रेम नाथ डोगरा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया था, जिसमें पंजाब और जम्मू व कश्मीर की 25 प्रमुख फुटबाल टीमों ने भाग लिया। यह अंतिम मैच जम्मू व कश्मीर बैंक ने एक गोल से जीता।युवा सेवा एवं खेल मंत्री मोलवी इमरान रजा अंसारी के अतिरिक्त विधायक राजेश गुप्ता एवं पार्शद विक्रम रंधावा, पंडित प्रेम नाथ डोगरा मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) सुचेत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मोलवी रजा अंसारी ने कहा कि  युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों में स्वयं को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के हर एक हिस्से में खेल ढांचे को बढ़ाएगी।इसके उपरांत मंत्री ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफियां दीं।