5 Dariya News

विद्यार्थी की पढ़ाई में ड्रापिंग को फरॉड ने मानें सरकार : कॉलेज एसोसिएशन

स्कॉलरशिप का पैसा न मिलने के चलते पंजाब के कॉलेज भारी वित्तीय संकट के दौर में

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 04-Feb-2018

अनूसूचित जाति के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप राशि जारी करने के संबंधित सरकार की ओर से जारी ब्यानों पर अपना तीखा प्रतिक्रम देते हुए विभिन्न अनएडिड कॉलेजों की जत्थेबंदियों ने सरकार को बेतनी की है कि जो विद्यार्थी पढ़ाई बीच में ही छोड़ जाते हैं उस ड्रापिंग को सरकार फरॉड ने मानें।डा. अशु कटारियां प्रैसीडैंट पंजाब अनएडिड कॉलेज एसोसिएशन ने का कि पंजाब में एस.सी,एस.टी स्कूल के तहत लगभग सवा तीन लाख से ज्यादा  बच्चे पढ़ते हैं। जबकि कोई भी बच्चा विवाह के बाद, विदेश चले जाने के बाद या फिर किसी भी तरह की दिक्कत आने के कारण पढ़ाई छोड़ देता है तो वह पढ़ाई बच्चा आप ड्रॉप करता है जो कि खास करके पंजाब बहुत ज्यादा बच्चों की ओर से ड्रॉप की जाती है। इस लिए उस ड्रापिंग को किसी भी तरह का स्कैम न माना जाए। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं की ओर से घपले करके स्कॉलरशिप के लिए क्लेम किया गया है, सरकार उन कॉलेजों के खिलाफ  सख्त कार्यवाही करे, पुक्का को इस संबंधित कोई भी ऐतराज नहीं होगा और पुक्का के अंतरगत आती सभी संस्थाएं इसके लिए सरकार को पूर्ण सहयोग देंगी।डा.जे.एस.धालीवाल प्रैसीडैंट पंजाब अनएडिड टैक्नीकल इंस्टीच्यूशन ने कहा कि पिछले दो साल से स्कॉलरशिप का पैसा न मिलने करके पंजाब के कॉलेज भारी वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं और बहुत सारे कॉलेज एससी विद्यार्थियों को अगले साल से दाखिला न देने की बात कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि यदि स्कॉलरशिप दो तीन साल तक नहीं आती तो कॉलेजों को पढ़ाई जारी रखने में मुश्किल आएगी।इस संबंधित जगजीत सिंह प्रधान बी.एैड फैडरेशन ने कहा कि पिछले चार पंाच महीलों से प्राईवेट अनएडिड कॉलेजों ने स्टाफ को वेतन नहीं दी। यदि सरकार ने स्कॉलरशिप का पैसा कॉलेजों को न दिया तो मार्च -अप्रैल में आने वाली समैस्टर परीक्षाएं कॉलेजों को लेना मुश्किल हो जाएगा। इस संबंधित बात करते हुए चरनजीत सिंह वालिया प्रधान नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने अनूसूचित जाति के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप राशि को जल्द रिलीज न किया तो मजबूरन कॉलेज प्रबंधकों को अनूसूचित जाति के विद्यार्थियों के दाखिले के लिए विद्यार्थियों से पहले से ही फीस लेनी होगर और जो विद्यार्थी अपनी फीस नहीं देगें उनका दाखिला भी कॉलेज नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि पहले ही स्कॉलरशिप का पैसा न मिलने में बहुत देर हो चुकी है और अब अन्य वित्तीय संकट को सहन कर पाना कॉलेज प्रबंधकों के बस में नहीं हैं।गुरमीत सिंह धालीवाल और सुखमंदर सिंह,पंजाब अनएडिड डिग्री कॉलेज एसोसिएशन पुटका ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियां के लिए स्कॉलरशिप के लिए भेज 115 करोड़ की राशि को पंजाब सरकार तुंरत इस्तेमाल में ला कर उसका यूटीलाईजेशन सार्टीफिकेट केन्द्र सरकार को भेजे और बकाया 12 सौं की अन्य राशि की मांग करे, ताकि जो अनुसूचित जाति के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सके।स्कॉलरशिप की राशि रिलीज न किए जाने पर निर्मल सिंह ईटीटी एसोसिएशन, जसनेक सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी बी.एैड कॉलेज एसोसिएशन, रजिदंर सिंह धनोआ पॉलीटैनिक एसोसिएशन,सिमांशू गुप्ता आई.टी.आई एसोसिएशन ने भी पंजाब सरकार को तुरंत स्कॉलरशिप की राशि रिलीज किए जाने की मांग की है।