5 Dariya News

सज्जाद गनी लोन ने ‘वुमेन हैल्पलाईन सर्विस’ का शुभारंभ किया

5 Dariya News

जम्मू 03-Feb-2018

समाज कल्याण, एआरआई एवं प्रषिक्षण तथा विज्ञान एवं तकनीक मंत्री सज्जाद गनी लोन ने आज वुमेन हैल्पलाईन सर्विस (181) का शुभारंभ किया।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ने हिंसा से पीड़ित महिलाओें को 24 घंटे तत्काल सेवा उपलब्ध करवाने और उन्हें पुलिस, वन स्टाफ सैंटर, अस्पताल जैसे सही अधिकार देने हेतु वुमेन हैल्पलाईन सर्विस (181) शुरू की है। देश भर में महिलाओं से जुड़े सरकारी योजनाओें और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी बढ़ाने हेतु प्रयास किये जाऐंगे। वुमेन हैल्पलाईन सर्विस शुरू करने का लक्ष्य जरूरतमंद महिलाओं के पुनर्वास हेतु संस्थाओं के मध्य सम्पर्क के लिए एक मंच उपलब्ध करवाना है।समाज कल्याण राज्यमंत्री आसिया नकाश ने भी इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि वुमेन हैल्पलाईन सर्विस से हिंसा का सामना कर रही महिलाओं के लिए सही परामर्ष, देखभाल और मार्गदर्षन सुनिष्चित होगा और इस सम्बंध में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी एजैंसियों के बीच की दूरी कम होगी।महिला राज्य आयोग की चेयरपर्सन नईमा महजूर, समाज कल्याण आयुक्त सचिव सज्जाद अहमद, निदेशक समाज कल्याण विभाग जम्मू वीरजी हंगलु, महिला राज्य संसाधन केन्द्र के निदेशक रिफात अरा और विभाग के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।