5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालेजिस में पंद्रहवीं वार्षिक एथलीटिक मीट का आयोजन

हर विद्यार्थी को सफल जीवन लिए खेलों को अपने जीवन का अहम अंग बनाना आवश्यक: चेयरमैन सुखदेव सिंगला

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 03-Feb-2018

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस में  पंद्रहवीं वार्षिक एथलीटिक मीट का आयोजन किया गया। इस वार्षिक एथलीटिक मीट का उद्घाटन नीलम सिंगला चेअरपर्सन , इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस ने किया, जबकि चेयरमैन सुखदेव सिंगला मुख्यातिथी के तौर पर शामिल हुए। राष्ट्रीय सनूकर चैंपियन सुमित तलवार ख़ास मेहमान थे।मुख्यातिथियों द्वारा खेलें शुरू करने की हरी झंडी मिलने के पश्चात ग्रुप के कंप्यूटर साईंस, इलैक्ट्रोनिक इंजीनियरिंग, मकैनिकल इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के बीच विभिनन ईवेंट्स के मुकाबले शुरू हुए। रस्साकशी का लड़कों का फ़ाईनल मुकाबला डिप्लोमा और आरकीटैकट विभाग  में हुआ जिस में जीत डिप्लोमा विभाग  के हिस्से आई। जब कि लड़कियों के रस्साकशी के मुकाबले इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर विभाग में हुए जिस में आर्किटेक्चर विभाग विजेता रहा। जब कि सिवल विभाग ने अपनी बेहतरीन पेशकारी करते हुए मार्च के पास्ट में पहली पोजि़शन हासिल की। 400 और 800 मीटर दौड़ में नीमा शिरपा ने पहली पोजि़शन हासिल की। 100 और 200 मीटर दौड़ में सिवल विभाग के आकाश ने बाज़ी मारी। लड़कियों की कैटागरी में मोनिका और साक्षी ने 100 और 200 मीटर दौड़ में पहली पोजि़शन हासिल की। इशांन ने शार्ट पुट , नीमा  शिरपा ने जैवलिन थरोय में पहली जगह जीती। जब कि कबड्डी में डिप्लोमा विभाग की टीम विजेता रही।इस अवसर पर चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक विद्यार्थी की अच्छी पर्सनेलिटी बनाने के साथ साथ साकारात्मक सोच बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों को अपने जीवन का अहम अंग बनाने के लिए प्रेरित करते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना भी की।