5 Dariya News

डोनाल्ड ट्रंप ने प्योंगचांग ओलम्पिक के लिए प्रतिनिधिमंडल का ऐलान किया

5 Dariya News

वाशिंगटन 02-Feb-2018

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में दक्षिण कोरिया में होने जा रहे शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह और अन्य कायक्रमों में शिरकत करने के लिए आधिकारिक प्रतिनिमंडल का ऐलान कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस पत्नी कैरेन पेंस के साथ इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र कमान, कंबाइंड फोर्सेज के कमान और यूनाइटेड स्टेट्स फोर्सेज कोरिया के कमांडर विंसेंट ब्रूक्स के साथ उनके पूर्ववर्ती सेवानिवृत्त जेम्स थुर्मन भी इसका हिस्सा होंगे।अन्य सदस्यों में सदन की विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष एड रॉयस, राजनयिक मार्क नैपर और 2002 में ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी स्केटिंग चैंपियन साराह ह्यूग्स भी होंगी।शीतकालीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन नौ फरवरी से 25 फरवरी तक होगा।