5 Dariya News

सितंबर अंत तक गोवा सरकार में सभी भुगतान डिजिटल : मनोहर पर्रिकर

5 Dariya News

पणजी 30-Jan-2018

राज्य सरकार द्वारा किए जाने वाले सभी वित्तीय लेनदेन इस साल 30 सितंबर से डिजिटल कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "कम नकदी, मतलब कम भ्रष्टाचार और कम बुराई, इससे राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी और कर निर्धारण में कमी होगी। राज्य सरकार डिजिटल भुगतान को बड़े पैमाने पर लागू करने जा रही है।"राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में बोलते हुए पर्रिकर ने कहा, "30 सितंबर, 2018 से मेरी सरकार कैशलैस होने जा रही है।"मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी सरकारी विभागों में बिक्री मशीनें लगा दी जाएंगी, ताकि लाइसेंस, फीस, जुर्माना आदि के लिए डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल किया जा सके।