5 Dariya News

शौर्य स्मारक में सीमा की सजीवता का एहसास : आनंदीबेन पटेल

5 Dariya News

भोपाल 29-Jan-2018

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजधानी स्थित शौर्य स्मारक का स्थल भ्रमण करते हुए कहा कि इसे देखकर ऐसा लगता है, मानो प्रत्यक्ष रूप से सीमा पर चल रहीं गतिविधियां देख रहे हैं। राज्यपाल पटेल ने शौर्य स्मारक स्थल का भ्रमण कर यहां स्थापित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, "स्मारक में सीमा पर सेना और सैनिकों की गतिविधियों को बहुत अच्छे से प्रदर्शित किया गया है। ऐसा लगता है कि हम प्रत्यक्ष रूप से सीमा पर सब देख रहे हैं।" राज्यपाल ने कहा कि युद्ध और सीमा की गतिविधियों के फोटोग्राफ और चिंत्राकन अनूठा है। युद्ध और कश्मीर की सीमा के हालात ऐसे दिखाए गए हैं, जिन्हें देखकर सैनिकों के प्रति मन में उत्पन्न भाव हमेशा के लिए बने रहने वाले हैं।राज्यपाल ने कहा, "आज हम आजाद देश में चैन से सो रहे हैं, वह शहीद सैनिकों के बलिदान का ही फल है। हमारे देश के हर शहीद की शौर्यगाथा हमारे लिए इतिहास है। सभी बच्चों और युवाओं को इस स्मारक को देखना चाहिए।"राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि माता-पिता को बच्चों के साथ इस स्थल को जरूर देखना चाहिए, क्योंकि इससे उन्हें देशभक्ति और देशसेवा की प्रेरणा मिल सकेगी। राज्यपाल पटेल ने शौर्य स्मारक स्थल पर मध्यप्रदेश के शहीदों के गांवों से लाई गई मिट्टी (शौर्य रज) पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।