5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अन्न की बर्बादी रोकने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया

स्कूल से शुरू होकर घरों व अपने आस पास के लोगों को अन्न की बर्बादी न करने व अधिक अन्न जरुरतमंदों में वितरित करने की अपील की

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 29-Jan-2018

कहते हैं कि बेशक पैसा आपका अपना होता है परंतु उस पैसे से खरीदे हुए रिजक अथवा खाद पदार्थ देश का सुरमाया भी होते हैं। इसी सुरमाए का उपयोग बेहद ध्यानपूर्वक किया जाना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों व स्टाफ द्वारा एक नया प्रयास किया गया है। छात्रों द्वारा अन्न की बर्बादी को रोकने के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस जागरुकता अभियान की शुरुआत स्कूल से ही की गई। इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट द्वारा छात्रों को अन्न की बर्बादी रोकने के लिए संयुक्त प्रयास शुरू करते हुए बताया गया कि हर इंसान को अपनल प्लेट में सिर्फ उतना ही खाना डालना चाहिए जितना वह खा सके। जरुरत से अधिक प्लेट में डाला गया खाना बर्बाद होकर कचरे में फेंका जाता है। इस बर्बादी को रोकने के लिए इस प्रयास की शुरुआत स्कूल से शुरू होकर घरों व आस पास के समाज में फैलानी चाहिए। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने बताया कि यूएनओ द्वारा वर्ष 2017 में जारी की गई रिर्पोट अनुसार भारत में जहां एक ओर 40 प्रतिशत खाना खाया जाता है, वहीं 190.7 लाख लोग रोजाना भूखे सोते हैं, जबकि सैंकडों लोग भुखमरी का शिकार होकर मौत के मूूंह में चले जाते हैं। इन हालातों को देखते हुए ओकरेज स्कूल द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरुरत से ज्यादा खाना जरुरत मंदों में वितरित कर देना चाहिए। ओकरेज स्कूल द्वारा भी बढ़ा हुआ खाना प्रभ आसरा में दिए जाने का निर्णया किया गया।इस दौरान छात्रों को खाने को बचाने के तरीके भी बताए गए ताकि वे घर वापिस जाकर अपने अभिभावकों को भी अन्न की बर्बादी के लिए रोकते हुए इस जागरुकता अभियान का हिस्सा बने।