5 Dariya News

विरोध प्रदर्शन कर रहे आप नेता हिरासत में लिए गए

5 Dariya News

नई दिल्ली 29-Jan-2018

आम आदमी पार्टी (आप) ने शहर में जारी सीलिंग के खिलाफ सोमवार को 'संसद मार्च' आयोजित किया, जिसमें पार्टी के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। आप ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने महिलाओं सहित पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया। दिल्ली पुलिस उपराज्यपाल अनिल बैजल के अधीन है, जिसके साथ आप सरकार के संबंध कभी अच्छे नहीं रहे।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं ऋचा पांडेय व आशुतोष के साथ दुर्व्यवहार किया, जो दिल्ली के विभिन्न बाजारों में भाजपा प्रायोजित सीलिंग के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।शर्मा ने ट्वीट किया, "दिल्ली पुलिस ने भाजपा की सीलिंग मुहिम के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे निर्वाचित विधायकों व पार्षदों पर अकारण लाठी चार्ज किया। महिलाओं के साथ हाथापाई की गई।"

सीलिंग की मुहिम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के तहत अवासीय संपत्तियों के व्यापारिक इस्तेमाल के खिलाफ की जा रही है और इसका क्रियान्वयन भाजपा की अगुवाई वाले तीन नगर निगमों द्वारा हो रहा है।विधायक व आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुलिस ने आशुतोष को बुरी तरह से पीटा।भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी शहर में बीते दो महीने से चल रही सीलिंग मुहिम के लिए जिम्मेदार है।भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार को सीलिंग को रोकने के लिए दिल्ली के 2021 के मास्टर प्लान को बदलना होगा।प्रदर्शनकारियों की तख्तियों पर लिखा था, "यह सीलिंग नहीं, यह कीलिंग हैं और भाजपा आई, सीलिंग लाई।"